सरगुजा

आम चुनाव कराने पहुंची केंद्रीय सुरक्षा बल, सरगुजा पुलिस ने किया स्वागत
30-Apr-2024 8:24 PM
आम चुनाव कराने पहुंची केंद्रीय सुरक्षा बल, सरगुजा पुलिस ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 अप्रैल।
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिले मे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, स्टेट आम्र्ड फ़ोर्स असम पुलिस, छत्तीसगढ़ आम्र्ड फ़ोर्स की कुल 9 कम्पनियां जिले में पहुंच चुकी हैं।

 देर रात तक सी.आर.पी.एफ बटालियन की 6 कम्पनी, स्टेट आम्र्ड फ़ोर्स असम पुलिस की 2 कम्पनी एवं स्थानीय छत्तीसगढ़ आम्र्ड फ़ोर्स की 01कम्पनी जिले में पहुंच चुकी हैं। 

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बलों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया, साथ ही केंद्रीय बलों के ठहरने हेतु जिले मे उचित व्यवस्था की गई है। सम्बंधित थाना/चौकी प्रभारियों कों केंद्रीय बलों से लगातार सम्पर्क बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान मे केंद्रीय बलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान लगातार एरिया डोमिनेशन कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news