सरगुजा

घर घर जाकर मतदान की शुरुआत, दिव्यांगों व बुजुर्गों ने किया मतदान
30-Apr-2024 4:00 PM
घर घर जाकर मतदान की शुरुआत, दिव्यांगों व बुजुर्गों ने किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,30 अप्रैल।सरगुजा में तीसरे चरण में होने वाले मतदान के तहत 29 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रशासन की पहल पर घर-घर जाकर मतदान कराया गया।मतदान में सैकड़ो बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अमूल्य वोट दिया। अंबिकापुर में 30 वर्षीय दिव्यांग अमर ठाकुर, सीतापुर में 90 वर्षीय बनसो टोप्पो और लुण्ड्रा में 72 वर्षीय दिव्यांग शंकर लाल ने पहला मतदान किया।

मतदान के बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर होम वोटिंग के कार्य का स्वयं भी निरीक्षण किए।

इस महापर्व में 87 वर्षीय धरमदेव मिश्रा,सहदेई देवी गिरी 90 वर्ष डीसी रोड,सहयोगी नाती विशाल गिरी, दिव्यांग पंकज गुप्ता उम्र 49, होम वोटिंग की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को धन्यवाद दिया। 42 वर्षीय दिव्यांग आलोक एक्का ने होम वोटिंग की सुविधा के तहत किया मतदान, निर्वाचन आयोग को इस सुविधा के धन्यवाद भी दिया।101 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रमती ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही होम वोटिंग की सुविधा और मतदान दल की मेहनत को सराहा।बृजभान सिंह 89 वर्ष, पुलिस लाइन निवासी ने होम वोटिंग की सुविधा लेकर  मतदान किया।पुलिस लाइन निवासी गुलाब देवी, 87 वर्ष को भी होम वोटिंग का लाभ मिला।86 वर्षीय पीएम ओमेन, दर्रीपारा, बीमारी के कारण मतदान केंद्र जाकर वोट देने से शायद वंचित रह जाते, पर निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की सुविधा ने उनकी इस समस्या को दूर किया। मतदान दल उनके घर पहुंचा और उन्होंने अपने सहयोगी को मदद से वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया।97 वर्षीय बुजुर्ग परवतिया यादव, रनपुरकला सहयोगी की मदद से वोटिंग की।85 वर्षीय बुजुर्ग गेदी राउत ने घर पर मतदान किया।97 वर्षीय बुजुर्ग परवतिया यादव, रनपुरकला सहयोगी की मदद से वोटिंग किया।85 वर्षीय बुजुर्ग गेदी राउत ने भी घर पर मतदान किया।

लगभग 1 किमी चलकर मतदान दल बुजुर्ग मतदाता घासीदास मझवार के घर पेनडरखी पहुंचे। निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही होम वोटिंग की सुविधा और मतदान दल की मेहनत को उन्होंने सराहा।

आने-जाने में करीबन 2 किमी चलकर लोकतंत्र के पर्व में मतदान दल ने अपना कर्तव्य निभाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news