सरगुजा

सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
02-May-2024 8:24 PM
सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 मई। आम चुनाव के मद्देनजर जिले मे आदर्श आचार संहिता को शत प्रतिशत लागू किये जाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिला मुख्यालय के थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 200 से अधिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आमनागरिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।

इसी तारतम्य में 1 मई को देर शाम राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर क्षेत्र में 3 फ्लैग मार्च टीम का गठन कर फ्लैग मार्च निकाला गया।

 थाना कोतवाली फ्लैग मार्च पार्टी (01) थाना कोतवाली से शुरू होकर गुदरी चौक होते हुए महामाया चौक पहुंची जहा से फ्लैग मार्च जयस्तम्भ चौक से आगे बढक़र अग्रसेन चौक से संगम चौक पहुंचकर वापस गुदरी चौक पहुंची जहा से फ्लैग मार्च पार्टी वापस थाना पहुंचकर फ्लैग मार्च सम्पन्न किया गया, तीनो फ्लैग मार्च टीम द्वारा आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ साथ आसामजिक तत्वों को किसी भी आवंछनीय गतिविधियों मे कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी गई।

थाना गांधीनगर फ्लैग मार्च पार्टी (02) उक्त फ्लैग मार्च सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर थाना गांधीनगर होते हुए साईं मंदिर तिराहा पहुंची जहा से फ्लैग मार्च आगे बढ़ते हुए अम्बेडकर चौक पहुंची इसके पश्चात फ्लैग मार्च बस स्टैंड अम्बिकापुर से पुन: शुरू होकर गंगापुर, तुलसी चौक, तुलसी चौक से कन्या परिसर रोड होते हुए वापस बस स्टैंड पहुंची उक्त छेत्रो मे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई।

 थाना गांधीनगर अंतर्गत फ्लैग मार्च पार्टी (03) उक्त फ्लैग मार्च पार्टी अजिरमा से निकलकर भगवानपुर, सुभाषनगर होते हुए अम्बेडकर चौक होते हुए नवापारा  फूंदुरडिहारी चौक होते हुए गोधनपुर पहुंचकर आमनागरिकों को निष्पक्ष एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान कर वापस नवापारा से सुभाषनगर, भगवानपुर होते हुए अजिरमा पहुंचकर संपन्न हुई।

 फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस जवान शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news