सरगुजा

सरगुजा की स्काउट-गाइड दल पर्वतारोहण शिविर के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना
18-Apr-2022 8:27 PM
सरगुजा की स्काउट-गाइड दल पर्वतारोहण शिविर के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 अप्रैल।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा 5 दिवसीय 20 से 24 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में आयोजित पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में, जिला संघ सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 16 सदस्यीय दल आज सुबह शामिल होने रवाना हुए।

इस शिविर की जानकारी देते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग से अनुदान प्राप्त ई एवं टी संवर्ग के सीनियर स्काउट्स,गाइड्स एवं रोवर्स, रेंजर्स के लिए ये शिविर आयोजित है, जिसमें जिला संघ सरगुजा के विकासखंड अम्बिकापुर मल्टी परपज़ स्कूल से 3 सीनियर स्काउट्स, एवं विकासखंड बतौली हाय. सेकेंडरी स्कूल बोदा से 3 सीनियर स्काउट्स, 7 सीनियर गाइड्स, 2 प्रभारी शामिल होंगे, साथ ही स्काउट प्रभारी के रूप में सीनियर स्काउटर जवाहर प्रसाद खलखो एवं गाइड्स प्रभारी के रूप में कमिला एक्का का चयन किया गया है।

इस शिविर हेतु जिले से चयनित सभी प्रतिभागियों को जिला अध्यक्ष पपिन्दर सिंह, जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज , जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर संजय गुहे, जिला सचिव महेंद्र सिंह, जिला प्रशिक्षक मनीष गुप्ता ने शिविर के सभी प्रतिभागियों हेतु हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news