सरगुजा

दिल्ली की तर्ज पर अंबिकापुर निगम क्षेत्र में खुलेंगे 8 हमर क्लिनिक
19-Apr-2022 8:59 PM
दिल्ली की तर्ज पर अंबिकापुर निगम क्षेत्र में खुलेंगे 8 हमर क्लिनिक

30 प्रकार की जांच एवं फार्मेसी की सुविधाएं होंगी उपलब्ध
सिंहदेव की अनुशंसा पर स्वास्थ्य विभाग ने दी मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 अप्रैल।
नगर पालिक निगम क्षेत्र में 8 हमर क्लिनिक खुलेंगे। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव की अनुशंसा पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है।
 
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अम्बिकापुर शहर के 48 वार्डों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है कि वार्डवासियों को मुहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधा मिले। इसे लेकर पूर्व में तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी स्वीकृति मिली हुई है, जिसमें से एक नवापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है, जबकि नवागढ़ एवं गांधीनगर हेतु 75-75 लाख की स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जल्द ही कार्य आरंभ होने हैं, वहीं स्वास्थ्य सुविधा और सुविधाजनक हो और लोगों को अपने मुहल्ले के आसपास ही स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसे दृष्टिगत रखते हुए 8 हमर क्लिनिक की स्वीकृति दी गई है, जिसके निर्माण के लिए 25-25 लाख एवं अन्य मद में उपकर व अन्य खरीदी सहित सैलेरी हेतु राशि जारी कर दी गई है। आने वाले 6 से 8 माह में ये अस्पताल आमजनों की सुविधा हेतु तैयार हो जाएंगे। शहर के चारों कोनों में ये अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे।

रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डॉ. अजय तिर्की, डॉ. अमीन फिऱदौसी, मो. इस्लाम सहित सीजीएमसी के अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अमले ने आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निरंतर दौरा कर हमर क्लिनिक के स्थापना हेतु मौके का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार गाइडलाइन के हिसाब से ड्राइंग-डिजाइन को मौके पर ही स्वीकृति देते हुए जल्द ही कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय पार्षदों एवं आमजनों से भी मुलाकात कर उन्हें खुलने वाले अस्पताल की जानकारी दी और उनके सुझाव भी लिए की आप सब के अनुसार एक छोटे स्वास्थ्य केंद्र में क्या-क्या सुविधा होनी चाहिए।

क्या है हमर क्लिनिक
अम्बिकापुर में खुलने वाले ये हमर क्लिनिक दिल्ली के मुहल्ले क्लिनिक की तर्ज पर हैं, किन्तु यहां सुविधाएं ज्यादा मिलेंगी साथ ही ये 4 से 5 वार्डों के बीच होंगीं। इन हमर क्लिनिक में एक एमबीबीएस मेडिकल ऑफिसर, एक लैब टेक्नीशियन, एक एमपीडब्ल्यू, एक स्टाफ नर्स, दो एएनएम एवं एक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की नियुक्ति होगी।

इस हमर क्लिनिक में गैर संक्रामक बीमारी, आंख के चेकअप सहित लैब की सुविधा जिसमें कम से कम 30 प्रकार के जांच एवं फार्मेसी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इन हमर क्लिनिक सह वेलनेस सेंटर में ओपन जिम, गार्डन तथा योगा पटल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

शहर में कहां-कहां खुलेगी हमर क्लिनिक
नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के मठपारा, नमनाकला, विशुनपुर, गोधनपुर, मायापुर, महादेवगली, बरेज तालाब एवं गांधीनगर में हमर क्लिनिक स्थापित किये जाएंगे। इन स्थानों पर हमर क्लिनिक को खोलने हेतु रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डॉ अजय तिर्की, सीजीएमएससी के तकनीकी अधिकारियों सहित डॉ. अमीन फिऱदौसी एवं स्थानीय पार्षदों के साथ स्थल का चयन एवं निर्माण की डिज़ाइन को लेकर स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और जल्द ही कार्य प्रारम्भ कर 6 महीने में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया।

क्या है हमर अस्पताल
ये संक्रामक एवं गैर संक्रामक बीमारियों के उपचार सहित 24 घंटे संचालित होने वाले अस्पताल होंगे। नवापारा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तर्ज पर नवागढ़ एवं गांधीनगर के सुभाषनगर में यह स्थापित होगा, जिसके निर्माण हेतु 75-75 लाख की स्वीकृति मिली है, जिसका निर्माण शीघ्र होना है। इन अस्पतालों में फिजियोथेरेपी, नेत्र रोग, नाक, कान, गला, गायनिक, आरथों सहित कई प्रकार के ईलाज की सुविधा के साथ-साथ खून जांच हेतु लैब, दवाई की सुविधा एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। आने वाले एक साल के अंदर 2 हमर अस्पताल एवं 8 हमर क्लिनिक कुल 10 नये स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से कार्य करने लगेंगे। इससे आमजनों को काफी राहत मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news