सरगुजा

राहुल के लिए कांग्रेसियों ने किया ईडी विरोधी प्रदर्शन
13-Jun-2022 8:16 PM
राहुल के लिए कांग्रेसियों ने किया ईडी विरोधी प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 जून।
अंबिकापुर के गांधी चौक डाटा सेंटर के सामने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया।

कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध भाजपाई षड्यंत्र और सरकारी संस्थानों के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन के आह्वान पर जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आज गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस के नेता तथा कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ़ केंद्र सरकार की दुर्भावनापूर्वक कार्रवाई का काली पट्टी लगाकर विरोध किया तथा एकजुटता के साथ केंद्र के तानाशाही रवैया के खिलाफ लडऩे का संकल्प लिया।

धरना में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसके नेता मोदी जी और अमित शाह अपने विरोधी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्वक सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके प्रताडि़त कर रहे हैं। सीबीआई और ईडी इनके हाथ की कठपुतली बन गई है और इनका उपयोग करके विपक्षी नेताओं को डरा धमका कर उनका मुंह बंद करना चाहते है।

कांग्रेस पार्टी के लोग अंग्रेजों से नहीं डरे तो अब इनसे क्या डरेंगे? हम गांधीवादी लोग केंद्र की तानाशाही का डटकर अहिंसात्मक तरीके से विरोध करेंगे। इस देश को आजादी दिलाने में हिंदू मुस्लिम और अन्य सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर संघर्ष किया और हजारों कुर्बानियां देने के बाद हमें इतना प्यारा स्वतंत्र देश मिला, जिसे 8 सालों में इन लोगों ने बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है। यह सरकार संप्रदायिक ताकतों को संरक्षण देकर देश की एकता, अखंडता, सौहार्दता और आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचा रही है। देश में अराजकता ,अशांति और लोगो के बीच नफरत पैदा करके देश को कमजोर कर रही है। हम इसका विरोध करते हैं और हर हालत में अपने शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी की के साथ खड़े हुए हैं।

औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा नेहरू गांधी परिवार को बदनाम करने तथा उनकी छवि धूमिल करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। साफ-सुथरी छवि के सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दागदार बनाने के किसी भी साजिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और निरंतर आंदोलन करके जनता के बीच जाकर ये बताएंगे कि इस देश में एक मोदी जी नाम का तानाशाह पैदा हो गया है जो देश को बर्बादी की राह पर ले जा रहा है उसका खात्मा करना बहुत जरूरी है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि आज देश के हालात बहुत बुरे हो गए हैं पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हो रही है । आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचा कर देश में अशांति पैदा कर दिए हैं। इससे ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा हमारे शीर्ष नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। उनके वास्तविक मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनता की लड़ाई राहुल जी के नेतृत्व में लड़ते रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि साफ-सुथरी और सत्यवादी राजनीति करने वाले हमारे शीर्ष नेता सोनिया जी और राहुल जी का मुंह बंद करने के लिए उन्हें धमकाने के लिए सीबीआई और ईडी का जो प्रयोग किया जा रहा है। इससे केंद्र सरकार का मकसद कभी पूरा नहीं होगा। राहुल गांधी हर मंच पर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहे हैं और भविष्य में भी करेंगे। हम सब कांग्रेसी मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि सन 2014 में चुनाव के समय बहुत से वादे किए थे प्रधानमंत्री जी ने। फिर बोले नोटबंदी से अच्छे दिन आ जाएंगे महंगाई और बेरोजगारी दूर करने की बात किए थे। लोगों को निजी उद्योग धंधे लगाने का सपना दिखाए थे। किंतु एक भी वादा केंद्र सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया जा सका। आज देश में आपसी भाईचारा और सौहार्द की बलि चढ़ चुकी है। पूरी दुनिया में देश की बदनामी हो रही है निजीकरण के नाम से प्रधानमंत्री और उनके करीबी लोग पूरे देश को लूट रहे हैं। देश की ऐसी कोई संस्था नहीं बची, जिसको मोदी जी बेचे नहीं है। इसके बाद भी देश की आर्थिक हालत अत्यंत दयनीय है । इन सारी सच्चाईयों को समय-समय पर राहुल गांधी मंचों पर उठाते रहे हैं। उनकी आवाज बंद कर अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोटने के लिए यह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते और इसका हम हमेशा विरोध करेंगे ।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल और भानु प्रताप सिंह , फुलकरिया भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, राजीव अग्रवाल, श्याम लाल जायसवालब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, बंटी शर्मा,सय्यद अख्तर हुसैन, मोहम्मद इस्लाम, संध्या रवानी, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती हेमंती प्रजापति, शैलजा पांडे ,अनीमा केरकेट्टा ,आनंदी तिग्गा,कुसुम सिंह, अशफाक अली, सतेन्द्र तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, कलीम अंसारी, काजू खान, सतीश बारी, पूर्णिमा सिंह, ननकी सिंह, पंकज शुक्ला, विकास सिंह ,विष्णु दास,सम्पूर्ण जायसवाल, अनिल सिंह कर्नल चंद्र प्रकाश, हसन खान, मदन जयसवाल, माधवेंद्र सिंह, बाबार इडरिशी,गीता प्रजापति, अविनाश कुमार, दीपक मिश्रा, नरेंद्र विश्वकर्मा ,प्रवीण गुप्ता, रियाजुल फिरदौसी ,रजनीश सिंह ,अमित सिंह, गीता श्रीवास्तव, हीरो बड़ा, दिनेश शर्मा, सरजू साहू, गणेश यादव, सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news