सरगुजा

पीएम आवास के सुन्दर भवन निर्माण को देख प्रफुल्लित हुई केंद्रीय मंत्री रेणुका
13-Jun-2022 8:26 PM
पीएम आवास के सुन्दर भवन निर्माण को देख प्रफुल्लित हुई केंद्रीय मंत्री रेणुका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,13 जून।
सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने नगर पंचायत लखनपुर में पहुंच बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सुन्दर भवन निर्माण को देख प्रफुल्लित होकर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुए सराहना की, साथ ही प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजन करने की बात कही गई।

नगर पंचायत लखनपुर में रविवार शाम को सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के दौरा अंतर्गत नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया गया।

वार्डों में हितग्राहियों के द्वारा अपनी आवास काफी शानदार एवं सुंदर भवन निर्माण देख कर सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू तथा नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की काफी तारीफ की गई और बताया गया कि इसी तरह सुंदर गुणवत्ता युक्त आवास समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी आवास निर्माण कराना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि दूसरे क्षेत्रों के हितग्राहियों सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को लखनपुर से सीख लेनी चाहिए और सही मायने में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा रखी जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सुरेंद्र साहू ,कन्हैया साहू सचिन अग्रवाल सहित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही के रूप मैं संतोष ठाकुर, प्रदीप गुप्ता ,राजेश रजक, सुमित रजक ,हरिश्चंद्र गुप्ता ,जयचंद चौधरी ,सुमित ठाकुर ,बरन सिंह ,शैलेंद्र गुप्ता ,मौके पर काफी संख्या मैं उपस्थित थे।

गौरतलब बात यह है कि नगर पंचायत लखनपुर के क्षेत्र में लगभग 1299 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं जिसमें 490 प्रधानमंत्री आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है और वही 475 प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है।वही नगर पंचायत लखनपुर में प्रधानमंत्री आवाज योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अभी तक लगभग 15 करोड़ 67 लाख का भुगतान किया जा चुका है।

रेणुका ने संवेदना प्रकट की
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने नगर पंचायत आवास निरीक्षण के बाद भाजपा के पदाधिकारी सुरेंद्र साहू और कन्हैया साहू की माता के निधन होने पर घर पहुंच शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news