सरगुजा

महामाया पहाड़ में 60 अतिक्रमणकारियों की समय सीमा समाप्त, आज होगी कार्रवाई
14-Jun-2022 8:47 PM
महामाया पहाड़ में 60 अतिक्रमणकारियों की समय सीमा समाप्त, आज होगी कार्रवाई

बेदखली के लिए वनमण्डलाधिकारी ने लिखा कलेक्टर को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 जून।
महामाया पहाड़ का मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है। महामाया पहाड़ में 60 अतिक्रमित व्यक्तियों को समय सीमा समाप्त होने की बात कहते हुए वनमण्डलाधिकारी सरगुजा वन मंडल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर 15 जून को बेदखली के लिए प्रात: 8 बजे आवश्यक पुलिस बल, नगर निगम दस्ता, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को काष्ठागार अम्बिकापुर में निर्धारित समयवधि में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने पत्र लिखा है।

वनमण्डलाधिकारी सरगुजा वनमण्डल ने पत्र में कहा है कि वन परिक्षेत्र अम्बिकापुर के अन्तर्गत कक्ष क्रमांक आर.एफ 2582 में अवैध अतिक्रमित 60 व्यक्तियों को पूर्व में तीन बार नोटिस जारी कर स्वयं से कब्जा हटाने बावत निर्देश दिया गया था। किन्तु सबंधित अतिकामको द्वारा अत्यधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी आज दिवस तक अवैध कब्जा को खाली नहीं किया गया है।

वन परिक्षेत्राधिकारी अम्बिकापुर एवं उप वनमण्डलाधिकारी द्वारा कक्ष क्रमांक आर.एफ. 2582 (महामाया पहाड़) में 60 अतिक्रामकों द्वारा अतिक्रमित वन भूमि को रिक्त करने हेतु अंतिम अवसर देते हुए 13 जून तक का समय दिये जाने का उल्लेख करते हुए समयावधि में यदि रिक्त नहीं किये जाते हैं तो अतिक्रमण वन भूमि को रिक्त कराने बावत 15 जून को पुलिस बल, नगर निगम दस्ता एवं राजस्व विभाग की आवश्यकता होने का उल्लेख कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।

अवैध अतिक्रामकों की बेदखली की कार्यवाही हेतु निर्धारित तिथि 15 जून को समय प्रात: 8 बजे आवश्यक पुलिस बल, नगर निगम दस्ता, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को काष्ठागार अम्बिकापुर (प्रतापपुर रोड फारेस्ट कैम्पस) में निर्धारित समयवधि में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने की मांग की है।

पर्यावरण व हरियाली बचाने होनी चाहिए कार्रवाई
शिकायतकर्ता पार्षद आलोक दुबे ने अपने बयान में कहा है कि प्रशासन को बिना राजनीतिक दबाव में आए महामाया पहाड़ के पर्यावरण व हरियाली को बचाने के लिए बेदखली की कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि सारे जांच से यह प्रमाणित हो गया है कि संरक्षित वन क्षेत्र में यह सभी अतिक्रमणकारी बिना वैध दस्तावेज के मकान बनाकर रह रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news