सरगुजा

मुख्यालय में नहीं रहते पशु चिकित्सक, सुध लेने वाला कोई भी नहीं
14-Jun-2022 8:54 PM
मुख्यालय में नहीं रहते पशु चिकित्सक, सुध लेने वाला कोई भी नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 जून।
लखनपुर में पशु चिकित्सालय अव्यवस्था को लेकर खुद बीमार सा नजर आने लगा है । क्षेत्र के पशु पालकों का मानना है कि पशु अस्पताल में बदइंतजामी इतनी बढ़ गई है कि वक्त जरूरी में पशुपालकों को अपने बिमार मवेशी के लिए कोई डॉक्टर नहीं मिलता। वैसे तो पशु चिकित्सालय में दो डाक्टर पदस्थ हैं, परन्तु अधिकतर निर्धारित मुख्यालय से गायब रहते हैं।

किसानों  का कहना है कि पशु अस्पताल में पुरूष और महिला दो चिकित्सक पदस्थ हैं, जिसमें पुरूष डॉक्टर हमेशा अपने निर्धारित मुख्यालय से नदारत रहते हैं। जब किसी जरूरतमंद पशुपालक को अपने बिमार मवेशी के लिये डाक्टरी सलाह की जरूरत होती है, तब एक भी डॉक्टर पशु चिकित्सालय में नहीं मिलते जिससे दूरदराज ग्रामीण इलाकों से आने वाले पशु पालकों की परेशानी बढ़ जाती है।

वज़ह यह भी है कि लखनपुर में पदस्थ पुरूष पशु चिकित्सक के दो अलग-अलग पशु चिकित्सालयों में प्रभार होने कारण लखनपुर मुख्यालय से नदारत रहते हुये अम्बिकापुर में ही डेरा जमाये रहते हैं। इसके अलावा लखनपुर पशु चिकित्सालय में लिपिक, आपरेटर, सहायक फिल्ड कर्मचारियों का टोटा वर्षों से बनी हुई है । खींचतान कर काम चलाया जा रहा है।

 क्षेत्र के पशु पालकों ने प्रशासन से स्थाई पशु चिकित्सक नियुक्त करने एवं अस्पताल में व्यवस्था सुधार कराये जाने मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news