सरगुजा

विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों ने की उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग
14-Jun-2022 8:55 PM
विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों ने की उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 जून।
विकासखंड के सीमावर्ती क्षेत्र लब्जी के आश्रित ग्राम लेदराडाड़़ में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, पंडों के लोग वर्षों से निवासरत हैं, यहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं लेदराडाड़़ उपस्वास्थ्य केंद्र में बिजली-पानी की समस्या से निराकरण के लिए क्षेत्रीय विधायक से मांग की गई है।

इन विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा लोगों ने बताया कि जंगली जीव जंतुओं के काटने से प्राथमिक उपचार के लिए हमें मात्र एक लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा है, जो यहां से 40 किलोमीटर है। रात में या बहुत इमरजेंसी में यहां लोगों को बचना मुश्किल सा हो जाता है।
इस पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र रहता तो कुछ हद तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती, जिससे ग्राम जामा, डाडक़ेसरा एवं सेमरा के ग्रामीणों को भी इस उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पाता।

गौरतलब है कि ग्राम में वर्तमान में बिजली पानी की जटिल समस्या है। आज भी वहां लालटेन युग में जीने के लिए लोग मजबूर हैं। रात के अंधेरे में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर काफी परेशानी इन पिछड़ी विशेष जनजाति को होती है।

विशेष पिछड़ी जनजाति के मांगों को लेकर ग्राम के उपसरपंच मनी प्रसाद यादव, सहोदर राम, शिवमंगल श्री राम अशोक रूद्र शिवलाल बुधना निर्मल कालीचरण व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news