सरगुजा

राज्यपाल ने किया शानू को सम्मानित
16-Jun-2022 8:16 PM
राज्यपाल ने किया शानू को सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 जून।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राजभवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में राज्यपाल व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष अनुसुईया उइके ने वनांचल क्षेत्र में रक्तदान कर मानवीय सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए अम्बिकापुर युवा समाज सेवी शानू कश्यप को सम्मानित किया।

सरगुजा वनवासी जिला है, साथ ही राज्य का अंतिम छोर भी। यहाँ अधिकांश वनवासी भाई-बहनों को सिकलसेल व थैलेसीमिया जैसी गंभीर शारीरिक बीमारी बनी रहती है, साथ ही आएदिन शासकीय समेत अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त की जरूरत बनी ही रहती है। ऐसे में शानू कश्यप द्वारा 7 वर्ष पूर्व हेल्पिंग हैंड नाम का एक नि:शुल्क रक्तदान समूह बनाकर लगातार जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था कराई जा रही है। हेल्पिंग हैण्ड समूह का उद्देश्य है अनेक नौजवानों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करना व उनसे रक्तदान करवाना ताकि जरूरतमंद को रक्त हेतु भटकना न पड़े।

अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के एक दिन पूर्व हेल्पिंग हैण्ड समूह द्वारा आयोजित कैम्प का कल ही लगातार सातवां वर्ष था और आज राजभवन में नि:स्वार्थ जरूरतमंदों को रक्त की पूर्ति करवाने व 20 बार स्वयं रक्तदान करने हेतु शानू को राज्यपाल के द्वारा सम्मानित करना सरगुजा के प्रत्येक रक्त वीरों का सम्मान है।

सम्मान पाने के बाद हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक शानू कश्यप ने कहा कि आने वाले दिनों में इस मानव सेवार्थ कार्य में और युवाओं को जोड़ा जाएगा, जिससे समय पर जरूरतमंद परिवारों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागृति लाने हेतु अभियान चलाया जाएगा जिससे ग्रामीण जनों में फैले मिथ्य मिथ्या को दूर किया जा सके। गौरतलब है कि शानू कश्यप भाजपा के युवा नेता भी हैं और वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा जिला उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news