सरगुजा

खाद्य मंत्री अमरजीत की बिगड़ी तबीयत, भर्ती
17-Jun-2022 2:13 PM
खाद्य मंत्री अमरजीत की बिगड़ी तबीयत, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 जून।
डिहाइड्रेशन के चलते छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उन्हें गुरुवार की देर रात दो बजे अम्बिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
स्वास्थ्य को लेकर यह जानकारी मिली है कि अभी उनकी हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम से ही उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगडऩे लगी, उसके बाद रात में अस्पताल में उन्हें शिफ्ट किया गया।

गौरतलब है कि मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों सरगुजा के दौरे पर है, वहीं राज्य में कल से स्कूल भी खुल गए है। मंत्री भगत शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और बच्चों का स्वागत कर उन्हें गणवेश भी बांटे थे। जब वे कार्यक्रम से लौटे तो उन्हें कमजोरी और थकान की शिकायत थी।

बताया गया कि कमजोरी और थकान की शिकायत के वे अम्बिकापुर शहर के एक डॉक्टर के पास भी गए थे, जहां डॉक्टर ने कुछ दवाइयां भी दी थी, लेकिन रात में फिर से अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंत्री के स्वास्थ्य खराब होने जानकारी मिलते ही उनके समर्थक और शुभचिंतको का अस्पताल में जमावड़ा लग गया था। बहरहाल डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है, उम्मीद जताई गई है कि बहुत जल्द उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news