राजनांदगांव

सामुदायिक भवन के लिए आदिवासी समाज ने मांगी जमीन
23-Jun-2022 5:37 PM
सामुदायिक भवन के लिए आदिवासी समाज ने मांगी जमीन

तोरनकट्टा के आदिवासी समुदाय ने उठाई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 23 जून।
तोरनकट्टा के आदिवासी समुदाय ने सामाजिक भवन की मांग रखते गुरुवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। तोरनकट्टा में करीब 150  आदिवासी निवासरत हैं। समाज के लोगों का कहना है कि समुदाय के पास सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भवन की कमी है। जबकि अन्य वर्गों के लिए सामुदायिक भवन प्रशासन द्वारा निर्माण कराया गया है। ऐसे में आदिवासी समाज को अपने सामाजिक समारोह के आयोजनों के लिए भवन की कमी से जूझऩा पड़ रहा है। 

समाज के अध्यक्ष एमडी ठाकुर के नेतृत्व में प्रशासन के नाम ज्ञापन में उल्लेख करते कहा गया है कि आदिवासी समाज का एक भी सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन कराना संभव नहीं है। तोरनकट्टा में गोंड समाज द्वारा शासकीय जमीन पर बूढ़ादेव की स्थापना की गई है। उसी देवस्थल से लगी जमीन को भवन हेतु आबंटित करने की मांग की गई। 

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रमेश मंडावी, गौतम मंडावी, फत्तेलाल गोंड, गंगाप्रसाद, तिजियाबाई, नीराबाई समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news