राजनांदगांव

किसान चौपाल में बैंक अध्यक्ष नवाज ने किया जागरूक
23-Jun-2022 6:39 PM
किसान चौपाल में बैंक अध्यक्ष नवाज ने किया जागरूक

किसानों की आय दोगुनी करने चल रही योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष नवाज खान ने गत् दिनों नवगठित अं. चौकी-मोहला-मानपुर जिले में किसान चौपाल कार्यकम में शामिल होकर खेती-किसानी के वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक पहलुओं के बारे में किसानों को जागरूक किया। 

श्री खान ने किसानों को खरीफ-रबी की फसलों के अलावा जैविक खेती फसल बीमा योजना, कृषि विविधीकरण सहित खेती-किसानी की जानकारी से किसानों को जागरूक किया। चौपाल में किसानों को संबोधित करते श्री खान ने कहा कि आदिवासियों के सर्वांगीण विकास करने नवीन चौकी-मोहला-मानपुर जिला गठित कर आदिवासी जनता को नवीन सौगात प्रदान की। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने सभी तरह की फसलों को खरीदने की योजना चला रही है। किसानों के हित में अनेक योजनाओं के लाभ से किसानों को सक्षम और आर्थिक समृद्ध बना दिया है। छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री द्वारा गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी कर, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसान के आय में बढ़ोत्तरी कर, गौठान के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर रासायनिक खाद पर निर्भरता कम कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया है। खाद संकट के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। 

उन्होंने कहा कि चौकी में समिति छछानपाहरी, आमाटोला, विचारपुर तथा मोहला में समिति सोमाटोला, भोजटोला, मटेवा एवं मानपुर में सेवा सहकारी समिति खरदी, सीतागांव में नवीन खाद भंडारण गोदाम तथा समिति कार्यालय के लिए 25-25 लाख की घोषणा की गई। नवीन खाद भंडारण गोदाम की सुविधा क्षेत्र के किसानों को अतिशीघ्र मिलने लगेगी। 

किसान चौपाल कार्यक्रम में रफीक खान, विद्या ताम्रकार, रितेश मेश्राम, अशोक वर्मा, साधना सिंह,  हेमलता ठाकुर, उदयराम साहू, परसराम जुरेसिया, गोविंद नरेटी, दिनेश शाह, लच्छू साबले, साजिदा बेगम, अवध चुरेन्द्र, घसियाराम नाग, कृष्ण कुमार देशमुख, बशीर खान, तिलक तुमरेकी, लगनू चंद्रवंशी, नोहरू कुमेटी संजय जैन, राजेन्द्र जुरेशिया, अगनूराम कुमेटी, कपिल कोमर,े लता साव समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news