राजनांदगांव

हाईटेक मंडी तैयार करने बैठक में बनी रूपरेखा
23-Jun-2022 6:44 PM
हाईटेक मंडी तैयार करने बैठक में बनी रूपरेखा

ओएसडी ने ली समिति के सदस्यों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 23 जून।
कृषि उपज मंडी गंडई में ओएसडी जगदीश सोनकर ने हाईटेक मंडी बनाए जाने की योजना लेकर गत् दिनों कमीशन, एजेंट, थोड़ व्यापारी अर्थात समिति के सदस्यों के साथ बैठक ली। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते जरूरत के हिसाब से हाईटेक मंडी बनाए जाने की रूपरेखा तैयार की।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूरदर्शी सोच के सााि गंडई में हाईटेक मंडी बनाए जाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को सही तरीके से अमलीजामा पहनाने सब्जी मंडी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। वहीं गंडई के हार्टिकल्चर क्षेत्र में अग्रणी है। यहां प्रतिदिन हजारों क्विंटल की मात्रा में विभिन्न प्रकार की सब्जियों सहित फलों की आवक-जावक होता है। यहां से अलग-अलग राज्यों में सब्जियों का निर्यात किया जाता है। इसी प्रकार बाहर से आयात भी किया जाता। इसके लिए एक हाईटेक मंडी की नितांत आवश्यकता थी। 

बैठक में समिति से रायशुमारी करते नक्शा-खसरा, दुकानों की संख्या, गोदाम, किसान सदन, मीटिंग हॉल, माल रेस्ट रूम, नीलामी की जगह, पार्किंग और समिति के लिए कार्यालय बनाए जाने को लेकर नक्शा दिखाकर सब्जी मंडी के सदस्यों के राय अनुसार कुछ फेरबदल करते हाईटेक सब्जी मंडी बनाया जाना तय किया गया।  बता दें कि लगभग 7 एकड़ जमीन पर करोड़ों की लागत से कृषि उपज मंडी परिसर में हाईटेक सब्जी मंडी बनाया जाना है। इसके लिए नक्शा-खसरा तैयार कर लिया गया है। 

बैठक में ओएसडी जगदीश सोनकर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की टीम  एवं तहसीलदार टीआर वर्मा, मंडी सचिव पवन मेश्राम, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, पूर्व मंडी अध्यक्ष जीवन रात्रे, मंडी के कर्मचारी एवं थोक सब्जी मंडी के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news