राजनांदगांव

साकेत का 23वां वार्षिक सम्मान समारोह कल
03-Sep-2022 3:00 PM
साकेत का 23वां वार्षिक सम्मान समारोह कल

राजनांदगांव, 3 सितंबर। साकेत साहित्य परिषद सुरगी का 23वां वार्षिक समारोह अटल समरसता भवन सुरगी में कल 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दो सत्र में 11 बजे से शाम तक चलेगा। प्रथम सत्र में विचार वार्ता, साकेत सम्मान और स्मारिका विमोचन होगा। देश के स्वतंत्रता आंदोलन और छत्तीसगढ़ के सपूत स्वतंत्रता सेनानी विषय पर आयोजित परिचर्चा के मुख्य अतिथि गिरीश पंकज रायपुर एवं अध्यक्षता विनोद साव दुर्ग करेंगे। अतिथि के रूप में रामनाथ साहू जांजगीर चांपा, प्रमुख वक्ता डॉ. पीसी लाल यादव तथा आधार वक्तव्य ओमप्रकाश साहू प्रस्तुत करेंगे।

साकेत के अध्यक्ष लखन लाल साहू, सचिव कुलेश्वर दास साहू, फकीर प्रसाद साहू ने बताया कि इस अवसर पर साकेत स्मारिका का विमोचन भी होगा। स्मारिका प्रकाशन पर विशेष वक्तव्य साकेत के संरक्षक कुबेर सिंह साहू का होगा। द्वितीय सत्र में साकेत सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू व अध्यक्षता छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार करेंगे। विशिष्ठ अतिथि जिपं सदस्य अंगेश्वर देशमुख, रोहित चंद्राकर,  पीतांबर कतलम, आनंद साहू, तुकज साहू, योगेंद्र दास वैष्णव उपस्थित रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news