राजनांदगांव

आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से जुट जाएं- मेमन
03-Sep-2022 3:01 PM
आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से जुट जाएं- मेमन

एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का शहर में प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत जिला अल्प संख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष राजिक सोलंकी के नेतृत्व में जगह-जगह किया गया। इस अवसर पर छग युवा आयेाग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन में पोस्ट ऑफिस चौक स्थित उदय मुदलियार की प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में उपस्थित अल्प संख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने के पश्चाम श्री मेमन ने शहीद उदय मुदलियार एवं अल्लानुर भिंडसरा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जिला अध्यक्ष श्री सोलंकी ने बताया कि श्री मेमन का भव्य कार्यक्र्रम जिला अल्प संख्यक विभाग द्वारा स्थानीय सभागृह म्युनिसिपल स्कूल में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा शामिल थे।

इस अवसर पर श्री मेमन ने कहा कि  अल्प संख्यक विभाग का एक-एक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर एकजुटता के साथ जिले में कार्य कर रहा है। बुथ की मजबूती के लिए अल्प संख्यक विभाग के कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्य करेंगे।
अब की बार 80 का नारा देते श्री मेमन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छग चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उनके जनहित के कार्यक्रम के साथ-साथ उनके बताए विकासोन्मुखी कार्यक्रम को बताकर कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में अल्प संख्यक विभाग का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ कांग्रेस को जीताने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनंादगांव जिला अल्प संख्यक विभाग एकजुटता के साथ अपनी महती भूमिका निभा रहा है।

मेमन को मिली जवाबदारी
छग युवा आयेाग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि अल्प संख्यकों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश अध्यक्ष अमिन मेमन को एक बहुत बड़ी जवाबदारी सौंपकर अल्प संख्यकों के हितों के लिए कार्य करने की महती जवाबदारी सौंपी है।
उन्होंने आह्वान किया कि जिस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिन-रात प्रदेश की सेवा में एकजुटता के साथ कार्य कर रहे है, उसी तरह अल्प संख्यक विभाग भी राजनंादगांव में अपनी अहम भूमिका निभाते जिले में कार्य कर रहा है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष अमिन मेमन एवं राजनंादगांव जिला अल्प संख्यक विभाग द्वारा बूथ स्तर पर एकजुटता के साथ अगले चुनाव में तैयारी के साथ चुनावी समय में उतरेंगे।  इस अवसर पर कार्यक्रम में कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर पहुंची शहर की कोमल गुप्ता को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चेतन भानुशाली, डॉ. आफताब आलम, एनी माखीजा सहित अन्य नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news