राजनांदगांव

सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रमाकांत व भृत्य देविका को दी विदाई
07-Sep-2022 2:50 PM
सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रमाकांत व भृत्य देविका को दी विदाई

दिया गया अवकाश नगदीकरण का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर। 
नगर निगम के सभागृह में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में राजस्व विभाग में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत रमाकांत शर्मा एवं जल विभाग में भृत्य के पद पर कार्यरत देविकाबाई को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी। कार्यक्रम में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह एवं कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदीकरण का चेक दिया गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि नगर निगम में प्रशासनिक कार्य करते रमाकांत शर्मा एवं देविकाबाई ने बड़ा परिवार बनाया है और आज सेवानिवृत्त होने पर अपने कार्य के मुक्त हो रहे है, पर वे संबंध से मुक्त नहीं हो रहे है, क्योकि संबंध तो अजीवन रहेगा और इनके अनुभव का लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा लंबे समय तक अपने दायित्वों को बखूबी निभाया है, ये बडी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कर्मचारियों को काम के साथ-साथ दायित्वों में चुनौतियां भी बढ़ रही है। इस चुनौती को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव एवं मार्गदर्शन का लाभ लेकर पूरा करना है तथा सफलता प्राप्त करनी है। उन्होंने कहा कि रामाकांत शर्मा को आगे जीवन में जो भी मदद की जरूरत होगी, मेरे सहित पूरा निगम परिवार उनकी जरूरतों को पूरा करने सदैव उनके साथ रहेगा। समारोह का आभार प्रदर्शन व संचालन संजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, भूपेन्द्र वाडेकर, अशोक चौबे, राकेश नंदे सहित अधिाकरी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news