राजनांदगांव

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को साकार करेंगे खिलाड़ी - हेमा
18-Oct-2022 4:09 PM
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को साकार करेंगे खिलाड़ी - हेमा

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, 20 तक होगा आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
महापौर हेमा देशमुख ने सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित 22वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों को संबोधित करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारा दिया है कि खेलबो, कूदबो, जीतबो और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ इसे चरितार्थ करते जहां एक ओर छत्तीसगढ़ ओलंपियाड खेल के माध्यम से हर वर्ग हर उम्र व स्थानीय खेलों का समावेश कर सभी खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को सामने ला रहे हैं। वहीं प्रदेश के खेलों के संवर्धन एवं विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। सभी संभाग के प्रतिभागी खेल भावना से खेंलेगे, तभी नवा छत्तीसगढ़ बनेगा। आप सभी संस्कारधानी में आए हैं। आप खेलों के साथ ही यहां की अच्छे संस्कार अपने जीवन में अवश्य उतारें। हॉकी की इस नर्सरी को यह उपाधि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद द्वारा दी गई है और सभी यहां के हॉकी प्रेम से भली-भांति परिचित भी हैं। इस अवसर पर महापौर ने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को प्रतिज्ञा दिलाकर विधिवत प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।

छत्तीसगढ़ राज्य गौ-सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार शिक्षा व खेल के क्षेत्र में क्रांति लाई गई है, जहां शिक्षा हर किसी के जीवन की सफलता की पूंजी है। वहीं खेल हमारे बौद्धिक व शारीरिक विकास में भी महत्वपूर्ण है। बच्चे अच्छा खेले उन्हें संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। आयोजन समिति की ओर से प्रतियोगिता का स्वागत उदबोधन व प्रतिवेदन संगठन सचिव व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। इस अवसरपर डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं एवं सर्वेश्वरदास नगर पालिका निगम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ के पर्व एवं संस्कृति पर आधारित मोहक नृत्य-गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर  अंगेश्वर देशमुख, महेश साहू, राजा गुप्ता, खेमलाल वर्मा, अरूण वर्मा, अमित पटेल,  राजेश कुमार सिंह, आदित्य खरे,  वाईडी साहू, कल्पना स्वामी, उषा चटर्जी, के. राजेश्वर राव एवं अन्य जनप्रतिनिधि व खेल प्रेमी जनता उपस्थित थे।
अंत में आभार प्रदर्शन उषा चटर्जी तथा कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र तिवारी ने किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news