राजनांदगांव

खैरागढ़ जिले की साल्हेवारा तहसील का शुभारंभ
18-Oct-2022 4:13 PM
खैरागढ़ जिले की साल्हेवारा तहसील का शुभारंभ

राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को  राजधानी रायपुर से प्रदेश की 25 नई तहसीलों का शुभारंभ किया। जिसमें छुईखदान जिले की नगरी से पृथक होकर नवीन तहसील साल्हेवारा भी शामिल है। उन्होंने उक्त नवीन तहसील कार्यालय का दोपहर वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणजन नई तहसील की स्थापना होने पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। ग्राम साल्हेवारा के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में नीना विनोद ताम्रकार अध्यक्ष जनपद पंचायत छुईखदान तथा ममता राजेश पाल सदस्य  जिला पंचायत राजनांदगांव ने नवीन तहसील का औपचारिक शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते क्षेत्र में प्रशासनिक विकेंद्रीकरण का लाभ स्थानीय स्तर पर मिलने की ग्रामीणों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि जिले की चौथी तहसील के रुप में साल्हेवारा तहसील अस्तित्व में आया।
उक्त नवीन तहसील में कुल 02 राजस्व मंडल होंगे।  जिसमें 10 पटवारी हल्का सम्मिलित हैं। नई तहसील का कुल क्षेत्रफल 17 हजार 400 हेक्टेयर होगा। साल्हेवारा तहसील में कुल 20 ग्राम पंचायतें हैं तथा इनमें 78 ग्राम सम्मिलित हैं। तहसील भवन साल्हेवारा में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक सहित प्रभारी तहसीलदार  नेहा विश्वकर्मा,  नायब तहसीलदार अमरदीप अंचल  व ब्लॉक स्तर के अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेष भगत और एसडीओ पीडब्ल्यूडी बलविंदर सिंह सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news