राजनांदगांव

​पशु चिकित्सक और शिक्षक संग ऑनलाइन ठगी
10-Dec-2022 12:36 PM
​पशु चिकित्सक और शिक्षक संग ऑनलाइन ठगी

दोनों सरकारी कर्मियों के खाते से दो-दो लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
 सरकारी कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। दो सरकारी कर्मी एक बार फिर ऑनलाइन ठगी के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठे हैं। एक मामला शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सृष्टि कॉलोनी का है और दूसरा डोंगरगांव थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सृष्टि कालोनी के रहने वाले सोनू रावटे पशु चिकित्सा विभाग में असिस्टेंट सर्जन के पद पर कार्यरत है। 4 दिसंबर को सर्जन रावटे को एसबीआई योनोलाईट मोबाइल में डाउनलोड करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर झांसा देकर उनके खाते से किस्तों में एक लाख 92 हजार रुपए उड़ा लिए। योनोलाईट एप डाउनलोड में मदद करने के नाम पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने असिस्टेंड सर्जन से एक नंबर में लिंक भेजा। जिससे जुडऩे पर अन्य जानकारी लेकर अलग-अलग किस्तों में उनके खाते से रकम पार कर दिया। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने इस मामले में बसंतपुर पुलिस में शिकायत की है। 

इधर डोंगरगांव क्षेत्र के आमगांव सरकारी स्कूल में पदस्थ एक सहायक शिक्षक  ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी की पुलिस से शिकायत की है। सहायक शिक्षक शैलेन्द्र देवांगन ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों से कुल 4 किस्तों में 50-50 हजार रुपए पार कर दिया।  सहायक शिक्षक ने डोंगरगांव पुलिस से अपने साथ हुए घटना की शिकायत की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news