राजनांदगांव

कबाड़ बेचने के नाम पर इंदिरा नगर कचरा सेंटर में विवाद
10-Dec-2022 1:46 PM
 कबाड़ बेचने के नाम पर इंदिरा नगर कचरा सेंटर में विवाद

वार्ड पार्षद पर कबाड़ बेचने का आरोप, महिला कर्मियों ने मौजूदा ठेकेदार को घेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
शहर के इंदिरा नगर स्थित मणिकंचन कचरा सेंटर के कबाड़ बेचने के मामले में विवाद शुरू हो गया है। मौजूदा स्वच्छता दीदीयों ने कबाड़ी पर दबाव और कांटामारी करने का आरोप लगाया है। वहीं वार्ड पार्षद चंपू गुप्ता पर कबाड़ बेचने का आरोप लगा है। गुप्ता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया।

उन्होंने यहां तक बताया कि आरोप सिद्ध होने पर वह तत्काल पार्षद पद से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल पूरा मामला कबाड़ बेचने से जुड़ा हुआ है। कचरा कलेक्शन के दौरान स्वच्छता दीदीयां कबाड़ का संग्रहण भी करती है। इससे उन्हें अतिरिक्त आय मिलती है। कबाड़ खरीदने का ठेका लेने वाले मनीष शुक्ला पर कांटा मारने का आरोप लगाते हुए सेंटर की महिलाओं ने गोलू धनकर नामक कबाड़ी को ही बेचने का निर्णय लिया है।
इस बात को लेकर ठेकेदार सेंटर में आकर विवाद खड़ा कर रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पार्षद चंपू गुप्ता मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि कबाड़ी मनीष शुक्ला गांजा और नशे में धुत्त रहता है और वह महिला कर्मियों के साथ आए दिन विवाद करता है। वहीं पार्षद ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इन्कार किया है।

उनका कहना है कि आरोप सिद्ध होने पर वह इस्तीफा दे देंगे।
बताया जा रहा है कि कांटामारी करने के कारण ही कबाड़ी मनीष शुक्ला के खिलाफ महिलाएं एकजुट हो गई है। महिलाओं ने निगम प्रशासन से सहायक सुपरवाईजर को भी तत्काल अन्य सेंटर में भेजने की मांग की है। स्वच्छता दीदीयों का कहना है कि उक्त सुपरवाईजर के इशारे पर ही सेंटर में कबाड़ बेचने के नाम पर विवाद हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news