राजनांदगांव

शहर जिला कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों का जताया आभार
10-Dec-2022 3:39 PM
शहर जिला कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कल 11 दिसंबर से बिलासपुर से नागपुर तक संचालित होने वाली है, किन्तु इस ट्रेन का राजनांदगांव स्टापेज नहीं होने पर कांग्रेसजनों द्वारा राज्यसभा सांसदों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराकर स्टापेज की मांग की गई थी, जिसे रेल मंत्रालय द्वारा राजनांदगांव में स्टापेज मिलने कांग्रेसजनों ने आभार जताया है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि विगत दिनों इस संबंध में राज्यसभा सांसद  रंजीत रजन, राजीव शुक्ला, केटीएस तुलसी, फुलोदेवी नेताम के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार से इस विषय पर राजनांदगांव जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज करने ठोस कारण सहित बताया था कि यहां के राजा स्व.बलराम दास, स्व. सर्वेश्वरदास ने जनता को रेल की सुविधा के लिए रेल मार्ग जाने के लिए सशर्त जमीन दान में दी थी, जो कि 11 दिसंबर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन जो कि बिलासपुर से नागपुर तक का संचालन किया जाना है। जिसमें दुर्ग के बाद गोंदिया को स्टापेज दिया गया है। जबकि राजनांदगांव का स्टेशन सभी सुविधाओं से युक्त हैं और प्रथम पंक्ति के स्टेशन में इसकी गिनती की जाती है। पूरे राज्य में पहले रेल लाइन बिछाने वाले राजनांदगांव शहर स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज को वंचित किया जाना राजनांदगांव जिले के लिए अन्याय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

उक्त मांग को संज्ञान में लेते छत्तीसगढ़ राज्यसभा के  सांसदों द्वारा बात रखी गई और अंतत:  रेल मंत्रालय द्वारा त्वरित निराकरण करते राजनांदगांव में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज देने की स्वीकृति दी गई। जिस पर शहर के कांग्रेसजनों द्वारा राज्यसभा सांसदों का आभार जताते मानव मंदिर चौक पर फटाखे फोडक़र खुशियां मनाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, यहया खान, महामंत्री नरेश शर्मा, योगेन्द्र प्रताप सिंह, मनीष गौतम, अतुल शर्मा, डॉ. कुमार, अनिल ठाकुर, नारायण सोनी, अर्जुन सिंह कुर्रे, संदीप जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news