रायपुर

26 हजार के 20 रेल टिकिटों के साथ दो एजेंट गिरफ्तार
15-Dec-2022 6:56 PM
26 हजार के 20 रेल टिकिटों के साथ दो एजेंट गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 दिसंबर। आरपीएफ ने रेल टिकिटों का अवैध कारोबार करने वाले एजेंटों पर कार्रवाई की है। मंगलवार को अपराध गुप्तचर शाखा रेलवे सुरक्षा बल रायपुर युनिट के द्वारा रेल टिकटों का अवैध कारोबार किये जाने की सूचना पर ‘रॉयल्स कंप्यूटर‘आदर्श नगर रायपुर स्थित दुकान को चेक किया। दुकान पर निखिल देवांगन उम्र-22 वर्ष निवासी  अवधपुरी भाठागांव रायपुर थाना  पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के कब्जे से 03 नग पर्सनल यूजर आईडी से रेल आरक्षित ई टिकट 11 नग यात्रा किया हुआ पास्ट  टिकट जिनकी भाड़ा 25,176.40  एवं 12 नग आगे की यात्रा का टिकट (फ्यूचर-टिकट) जिनकी कीमत 21,540.20 इस प्रकार कुल 23 टिकट जिनका भाड़ा 46,716.60 रुपए का अवैध व्यापार करना पाया गया। बुधवार को अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर एवं  सेटलमंट पोस्ट रायपुर के द्वारा संयुक्त रूप से जैन टेलीकॉम जल गृह मार्ग सिटी कोतवाली  रायपुर स्थित दुकान को चेक करने पर नाम चंद्रेश जैन उम्र 31 वर्ष निवासी  जलगृह मार्ग शीतला चौक टिकरापारा  को 02 नग पर्सनल यूजर आईडी से  आरक्षित 19 ई टिकट  यात्रा किया हुआ पास्ट टिकट जिनका भाड़ा  25,130.51 एवं एक आगे की यात्रा का टिकट फ्यूचरटिकट जिनका भाड़ा 1390.75 इस प्रकार कुल 20 टिकट जिनकी कीमत 26,521.26 रुपए का अवैध व्यापार करना पाया गया। मौके पर जब्ती तथा दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट में धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध  किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news