दुर्ग

32 सौ बच्चों ने दिया जनरल नॉलेज व लॉजिकल रिजिनिंग स्कालर्स यूनिटी टेस्ट
14-Jan-2023 4:07 PM
32 सौ बच्चों ने दिया जनरल नॉलेज व लॉजिकल रिजिनिंग स्कालर्स यूनिटी टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जनवरी।
ग्रीन फिल्ड्स एजुकेशन ट्रस्ट इंडिया के बैनर तले स्कॉलर यूनिटी टेस्ट का आयोजन 13 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 40 से अधिक स्कूलों के सेंटर्स में सम्पन्न हुआ। इसमें कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन मे बच्चों से सामान्य ज्ञान व लॉजिकल रिजिनिंग के प्रश्न पूछे गए थे। 

गौरतलब हो कि यह परीक्षा प्रति वर्ष जिला स्तर पर आयोजित की जाती है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान को 5 हजार व तृतीय स्थान को 3 हजार सहित टॉप 50 रैंक होल्डर्स को मेडल से सम्मानित किया जाता है। 
शुक्रवार को सम्पन्न टेस्ट में लगभग 3 हजार 200 स्टूडेंट्स ने शिरकत की। छत्तीसगढ़ के 40 से अधिक स्कूलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे जिनमें सरस्वती शिशु मंदिर दुर्ग, स्वामी आत्मानंद स्कूल धनोरा, स्वामी आत्मानंद स्कूल खुर्सीपार, स्वामी आत्मानंद स्कूल खमरिया, देव संस्कृति विद्यालय खपरी, करियर पब्लिक स्कूल दुर्ग, अशरफिया आईटी किड्स दुर्ग, अग्रसेन पब्लिक स्कूल रायपुर, श्री जगदीश कुमार दानी हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर, उज्जवल पब्लिक स्कूल रायपुर, नौनिहाल पब्लिक स्कूल रायपुर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल रायपुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल सरोना, स्वामी आत्मानंद स्कूल भिलाई 3, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल भिलाई 3, देव संस्कृति पब्लिक स्कूल सूरजपुर, सेंट जेवियर्स स्कूल बिलासपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष यह परीक्षा आयोजित होती है। अगले चरण में परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित होगी जिसमे 6 हजार से अधिक बच्चे 100 से भी ज्यादा स्कूलों से शामिल होंगे। 

रीजनल हेड निखिल उपाध्याय ने बताया कि अगली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु स्कूल प्रंबधन व अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट स्कालर्सयुनिटी डाट ओआरजी पर भी आवेदन कर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य स्कूल में बच्चों को आने वाले कम्पटीटिव एग्जाम बैंक, एसएससी, यूपीएससी, सीजीपीएससी, रेलवे, यूनिवर्सिटी, एंट्रेंस टेस्ट, कैट मेट एवं अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करा कर छात्रों का भविष्य बेहतर करना है ताकि वे अपना देश व प्रदेश का नाम रौशन करके समाज को नई दिशा दे सकें। जल्द ही इस परीक्षा में भाग लिए हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। श्री उपाध्याय ने बताया कि ग्रीन फिल्ड्स एजुकेशन ट्रस्ट इंडिया का हेड ऑफिस गाजियाबाद तथा छत्तीसगढ़ का रीजनल ऑफिस इंदिरा मार्केट दुर्ग में संचालित है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news