दुर्ग

मॉडर्न नहीं भारतीय संस्कृति एवं संस्कार के परिचायक बने-गजेंद्र
30-Apr-2024 3:21 PM
मॉडर्न नहीं भारतीय संस्कृति एवं संस्कार के परिचायक बने-गजेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 30 अप्रैल। भारत विकास परिषद के नवगठित पदाधिकारियों व सदस्यों का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जहाँ बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव ने समाज और धर्म के बारे में प्रेरित करने वाला उदबोधन दिये। भारतीय संस्कृति और मान्यताओं का वर्णन करते हुए वर्तमान समय में शादी ब्याह और जन्मोत्सव में सामाजिक फूहड़ता को नियंत्रित करने विधायक गजेंद्र ने अपील किये।

नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण में अध्यक्ष सीए सुरेश कोठारी, सचिव तुलसी सोनी और कोषाध्यक्ष सीए हर्ष जैन ने उपस्थितजनों के समक्ष दायित्व लिए। स्वास्थ्य, शिक्षा और वनाँचल क्षेत्रों भारतीयता के लिए कार्य करने वाली परिषद के दायित्व ग्रहण में विधायक गजेंद्र यादव ने घर परिवार के आयोजन व रस्मों में पंचतत्व की महत्ता की जानकारी देते हुए भारतीय संस्कृति के अग्नि ज्योति, योग और रहन सहन पर चर्चा करते हुए मॉर्डन के नाम पर बदलते हुए सामाजिक परिदृश्य पर चिंतन कर मॉडर्न नहीं भारतीय संस्कृति एवं संस्कार के परिचायक बने आग्रह किये।

इसके पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर हिशीकर ने स्वागत भाषण में परिषद द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों को बताते हुए कहा बस्तर दूरस्थ अंचल के गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किये शिक्षण सामग्री वितरित उनका हौसला बढ़ाये। हेल्थ केम्प लगाकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाये। सुबोध पाण्डेय ने दायित्व लेने वाले परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के बारे में जानकारी दिये। समारोह में बृजेश तिवारी, अंजली लाखोटिया, आशीष चंद्रा, ईश्वर राजपूत, विनायक नातू, अनिकेत यादव , डॉ.अजय गोवर्धन , अनिल डागा, रोशन साहू जी ,कविता छाबड़ा , संजीव दुग्गड उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news