दुर्ग

समाज में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए-ताम्रध्वज
15-Jan-2023 3:25 PM
समाज में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए-ताम्रध्वज

युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में विराट साहू सम्मेलन का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 15 जनवरी।
तहसील साहू संघ पाटन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में विराट साहू युवा सम्मेलन  का आयोजन तहसील मुख्यालय पाटन मे किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता की आरती पूजा के साथ हुआ।
युवाओं को प्रेरणा देने वक्ता के रूप मे डॉ. देवतीर्थ साहू देव स्पोकन इंग्लिश भिलाई, डॉ. सुधीर कुमार साहू शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नारायणपुर विवेक साहू  सी एम.ए. भिलाई विशेष रूप से उपस्थित थे। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलना होगा। 

आज के परिवेश में समाज में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। हर क्षेत्र मे सकारात्मक ढंग से कार्य कर अपने राज्य संस्कृति की रक्षा करना चाहिए। व्यापार, शिक्षा, राजनिति, कृषि सहित सभी क्षेत्र में युवाओ की महत्वपूर्ण भुमिका रहना चाहिए। अलग-अलग दिशा मे युवाओ को गति देने की आवश्यकता है। 33 साल पहले समाज में जब प्रकोष्ठ का गठन किए तो उस समय युवा प्रकोष्ठ का भी गठन किए थे। विकृति से बचने के लिए युवाओं को तैयार करना होगा। हम नशा को छोड दे तो 95 प्रतिशत विकृति कम हो जाएगा। साथ ही जीवन मे संस्कृति व संस्कार जरूरी है।

विशिष्ट अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री रमशिला साहू ने कहा कि हमारा समाज जागरूक समाज के रूप में आगे बढ़ रहा है। हम सब अपनी अपनी  जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। हमारे माता - पिता प्रथम गुरु है। हम अपनी संस्कार मे रहकर कार्य करे। हस्त शिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू ने कहा कि हमारा समाज बड़ा समाज हैं। आज संकल्प ले कि नशा से दूर रहेंगे। हम कहा खड़े है, उसके लिए आकलन की जरूरत है। हमारा रोल मॉडल स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह  होना चाहिए। जरूरत है कि आप किसको अपना आदर्श मानते है। साहू समाज की ताकत दुर्ग जिला के चार तहसील में से पाटन मे दिखती है। कार्यक्रम को दुर्ग नंदलाल साहू, अश्वनी साहू, जिला युवा संयोजक मुकेश साहू ने भी संबोधित किया। 
समाज के युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा शमा युवा सम्मेलन में साहू समाज के युवक-युवतियों द्वारा स्वागत गीत, विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंतरजातीय विवाह, नशा उन्मूलन एवं संस्कार के ऊपर शिक्षाप्रद प्रहसन प्रस्तुत किया गया। जिसकी जमकर सराहना की गई साथ ही व्यक्तित्व विकास  पर सारगर्भित चर्चा की गई। सभी प्रतिभागी युवाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर
डॉ. सुरेश साहू संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 22 युवाओं ने रक्तदान किया एवं 500 से अधिक लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ लिया।
विशाल मोटर साइकिल रैली में युवती भी हुई शामिल

युवा प्रकोष्ठ संयोजक गोपेश साहू के  नेतृतव मे रेस्ट हाउस पाटन से  कार्यक्रम स्थल तक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसमे साहू समाज के युवकों के अलावा बड़ी संख्या में युवतियों ने भी रैली में भाग लिया। 
स्वागत भाषण तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू एवं युवा प्रकोष्ठ संयोजक गोपेश साहू ने दिया। जिसमें युवाओं को समाज के मुख्य धारा में जोडऩे एवं उन्हें शिक्षा एवं संस्कार के विराट युवा सम्मेलन में युवाओं को शिक्षा की ओर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव खेमलाल साहू ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ. गुलाब साहू ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश साहू, यतीश साहू, लालेश्वर साहू, सरिता साहू, पूरन साहू, गंगादीन साहू, महेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, मोन साहू,याचना साहू, डेजी रानी साहू, पूजा साहू, सरजू साहू, ज्योति साहू, शैलेन्द्री साहू, भूमा साहू, नूतन साहू, पुष्पांजली साहू, चंद्रिका साहू, मूलचंद साहू, भावेश साहू, डीजेन्द्र साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news