दुर्ग

विधायक-महापौर ने लाखों के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
15-Jan-2023 3:48 PM
विधायक-महापौर ने लाखों के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी।
वार्ड 55 पुलगांव के निवासियों को 48 लाख के विकास कार्यों की सौगात मिली है। 

शनिवार को विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम अध्यक्ष अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने 25 लाख की लागत के हमर क्लिनिक 15 लाख की विधायक निधि से लग रहे हाइमास्ट लाइट एवं 8 लाख की नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया। 
विधायक वोरा ने कहा कि शहर में करोड़ों रु के विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप प्रगतिरत हैं अब तक 10 वार्डों में एमबीबीएस डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ  समेत 37 लाख रु. के सेटअप के साथ हमर क्लिनिक वैकल्पिक भवनों में संचालित किए जा रहे थे, जिन्हें अब स्वयं का सवर्सुविधायुक्त भवन प्राप्त होने जा रहा है साथ ही 10 और वार्डों में हमर क्लिनिक को स्वीकृति मिल चुकी है। 

घर के द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में कांग्रेस सरकार की पहल सराहनीय है। जल्द ही स्लम क्षेत्रों के और 10 वार्डों के लिए क्लिनिक का प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे ना सिर्फ जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का दबाव कम होगा बल्कि लोगों के समय की भी बचत होगी। महिलाओं को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने से अस्पताल डॉक्टर दवाओं के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हाई मास्ट लाइट की प्रकाश व्यवस्था होने से अंधेरे एवं दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलने के साथ ही सौंदर्यीकरण में भी वृद्धि होगी। 

8 लाख की नाली निर्माण से क्षेत्र में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news