राजनांदगांव

मुठभेड़ के बाद सामान छोड़ भागे नक्सली
11-Feb-2023 11:42 AM
मुठभेड़ के बाद सामान छोड़ भागे नक्सली

एमएमसी-कांकेर जिले की सरहद पर गढ़चिरौली पुलिस के साथ हुई फायरिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले की सरहदी सीमा पर शुक्रवार दोपहर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद नक्सली सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। 

गढ़चिरौली, कांकेर और एमएमसी जिले के सीमा पर स्थित गोडलवाही क्षेत्र के बोधिनटोला जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच  फायरिंग हुई। शुक्रवार दोपहर 3-4 बजे के बीच हुई मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पुलिस को मजबूत सूचना तंत्र के जरिये मिली थी। इस आधार पर सी-60  फोर्स के जवान जंगल में गश्त करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच नक्सलियों की ओर से पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया गया। जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को सबक सिखाते जवान भी हमलावर हुए और दोनों पक्ष में चली गोलीबारी के बाद मौका देखकर नक्सली भाग खड़े हुए। 

घटनास्थल का मुआयना करने पर बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं पुलिस ने जब्त की है। वहीं घटनास्थल के आसपास काफी देर तक जवान सर्चिंग करते रहे। गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पल ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि मुठभेड़ के बाद से जंगल में जवान मोर्चा सम्हाले हुए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news