रायपुर

जेईई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक
20-Feb-2023 5:48 PM
जेईई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक

रायपुर, 20 फरवरी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन 2023 के दूसरे चरण यानी अप्रैल के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार जेईई मेन 2023 के दूसरे चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में हुई देरी के कारण अप्रैल सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे ब?ा कर 12 मार्च कर दी है। जेईई मेन 2023 सत्र 2 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित किया गया। जेईई मेन 2023 सत्र 2 आवेदन प्रक्रिया में जेईई मेन पंजीकरण, आवेदन पत्र भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क का भुगतान शामिल है। जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह में जारी की जाएगी और जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2023 मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news