रायपुर

एआईसीसी अधिवेशन के लिए शहीद वीरनारायण सिंह नगर सजकर तैयार
21-Feb-2023 4:14 PM
एआईसीसी अधिवेशन के लिए शहीद वीरनारायण सिंह नगर सजकर तैयार

वेणुगोपाल ने तैयारियों को देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 फरवरी।
एआईसीसी अधिवेशन के लिए नवा रायपुर सज-धजकर तैयार हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री केसी वेणुगोपाल मंगलवार को कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारियों को देखा, और इंतजामों पर खुशी भी जताई। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल व अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।

एआईसीसी अधिवेशन स्थल का नाम शहीद वीरनारायण सिंह नगर रखा गया है। प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल नियमित विमान से यहां पहुंचे, और फिर अधिवेशन की तैयारियां देखने नवा रायपुर रवाना हो गए।
वेणुगोपाल के साथ राष्ट्रीय महामंत्री तारिक अनवर, प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा भी थीं। सीएम भूपेश बघेल, और प्रदेश कांग्र्र्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी साथ-साथ रहे।  वीर नारायण सिंह नगर जाकर उन्होंने स्टेज आदि का अवलोकन किया। वेणुगोपाल ने  स्टेज की तारीफ भी की। इसके बाद वो मेफेयर होटल गए।

होटल में कार्यसमिति की बैठक होगी। उन्होंने बैठक स्थल का निरीक्षण किया। शीर्ष नेताओं की बैठक होटल के अलग-अलग हॉल में होगी। पार्टी के शीर्ष नेता होटल में ही रूकेंगे। मेफेयर के बाद केसी वेणुगोपाल सभा स्थल के लिए रवाना हो गए। सारे प्रमुख नेता उनके साथ थे। अधिवेशन 24 से 26 तारीख तक चलेगा।

ग्राम जोरा स्थित सभा स्थल का नामकरण दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के नाम पर किया गया है। सभा 26 तारीख को होगी। इससे करीब 2 लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है। उन्होंने प्रदेश के नेताओं से अधिवेशन में आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था की जानकारी ली। करीब 15 हजार प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए सारे होटल, लॉज, और विवाह भवन को किराए पर लिया गया है। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news