रायपुर

नीति आयोग के नए सीईओ होंगे बीवीआर सुब्रमण्यम
21-Feb-2023 4:15 PM
नीति आयोग के नए सीईओ होंगे बीवीआर सुब्रमण्यम

रायपुर,21फरवरी। कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने पूर्व कॉमर्स सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। सुब्रह्मण्यम छत्तीसग? कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें जून 2018 में जम्मू और कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। उन्हें 30 जून को अनूप वधावन के रिटायरमेंट पर मई 2021 में भारत सरकार के कॉमर्स सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। बीवीआर सुब्रमण्यम ने मुख्य सचिव के रूप में काम किया, जब राज्य को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था। वह एक अनुभवी नौकरशाह हैं, जिन्होंने मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम किया है।

वहीं नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है. आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news