रायपुर

खेलों से आपसी भाईचारे, विश्वास और प्रेम जागृत होता है- दावड़ा
22-Feb-2023 2:44 PM
खेलों से आपसी भाईचारे, विश्वास और प्रेम जागृत होता है- दावड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 22 फरवरी।
ज्वाला क्रीड़ा मंडल के तत्वावधान में ग्राम लमकेनी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा शामिल हुए।
इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने आयोजन समिति को बधाई देते कहा कि स्पर्धा में प्रतिभागिता सबसे जरूरी है हार और जीत उसी की होती है, जो प्रतिभागिता दर्ज कराता है, और कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भावना  का प्रतीक है। यह खेल मनोरंजन और व्यायाम का उत्तम मिश्रण है। ऐसे आयोजनों से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। निश्चित रूप से जब समीपस्थ गांवों से भी खिलाड़ी इस स्पर्धा में भाग लेने आते हैं, तो उससे खिलाडिय़ों सहित आपसी गांवों की भी एकता और सुदृढ़ होता है। खेल जहां एक ओर शरीर को हृष्ट-पुष्ट, शक्तिशाली, निरोग तथा बलवान बनाता है, वहीं इससे स्वस्थ होता है। खेलों से आपसी भाईचारे, विश्वास, प्रेम, सौहार्द, आज्ञाकारिता तथा अनुशासन का भाव विकसित होता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news