राजनांदगांव

अनाधिकृत भवनों के नियमितीकरण के लिए आयुक्त ने ली बैठक
11-Mar-2023 5:12 PM
अनाधिकृत भवनों के नियमितीकरण के लिए आयुक्त ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। अनाधिकृत भवनों का नियमितीकरण एक वर्ष तक की अवधि के लिए किए जाने शासन योजना का अधिक से अधिक लाभ देने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम सभागृह में शुक्रवार को शहर के चेम्बर ऑफ  कार्मस के पदाधिकारी, सामाजिक प्रमुख व व्यापरियों की बैठक लेकर अपने अनाधिकृत भवनों का नियमितीकरण कराने अपील की।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन द्वारा जनहित को ध्यान रखते बिना अनुमति के भवन निर्माण स्वीकृति के अतिरिक्त भवन निर्माण, भू-उपयोग परिवर्तन एवं पार्किंग का उल्लंघन कर किए गए अनाधिकृत भवन निर्माण जो 14 जुलाई 2022 के पूर्व से ही निर्मित है, को बहुत ही कम शास्ति शुल्क के साथ नियमितीकरण करने का निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही छोटे भूखंडधारियों जिनके भूखण्ड का क्षेत्रफल 120 वर्ग मीटर से कम है, को नि:शुल्क नियमितीकरण करने का प्रावधान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त योजना का लाभ लेकर अपने अवैध भवन व व्यापारिक प्रतिष्ठानों का नियमितीकरण कराकर जुर्माना से बचे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व व्यापारियों से कहा कि अपने समाज के लोगों, व्यापारी बंधुओं को भी नियमितीकरण के बारे में जानकारी देकर अपने भवन व व्यापारिक प्रतिष्ठान का नियमित करने समझाईस दे।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि नियमितीकरण के लिए नगर निगम के पंजीकृत वास्तुविद व इंजीनियर आप लोगों की मदद करेंगे। उनके द्वारा आपके भवनों की जानकारी लेकर निगम में प्रक्रिया की जाएगी और नियमितीकरण कर योजना का लाभ आप लोगों को दिया जाएगा। बैठक में वास्तुविद भी उपस्थित है, जिनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगोंं को बुलाने का मकसद नियमितीकरण की जानकारी देना, ताकि आप जुर्माने से तथा भवन व प्रतिष्ठान सील करने से बच सके।

बैठक में उपस्थितजनों ने आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी से कहा कि नियमितीकरण योजना का हमें पूर्ण रूप से जानकारी नहीं थी। बैठक में जानकारी मिलने से हम अपने प्रतिष्ठानों का नियमितीकरण कराएंगे तथा अपने लोगों को भी इसकी जानकारी देंगे।

बैठक में चेम्बर ऑफ  कामर्स, इंडियन मेडिकल एसोसियशन, पाटीदार समाज, सिंधी समाज के पदाधिकारी तथा व्यापारी बंधु के अलावा उपायुक्त सुनील अग्रहरि, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके सहित निगम के तकनीकि अधिकारी व वास्तुविद उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news