राजनांदगांव

गढ़चिरौली में छात्र की नक्सल हत्या
12-Mar-2023 12:43 PM
गढ़चिरौली में छात्र की नक्सल हत्या

मुखबिरी के शक पर होली मनाने आए छात्र को मारी गोली
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में होली पर्व मनाने आए एक छात्र की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक पर छात्र  को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों के एक दल ने पहले छात्र का अपहरण किया, उसके बाद जंगल में ले जाकर उसके सीने में गोली दाग दी।

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली के मर्दूहूर निवासी 26 साल का सांईनाथ नरोट होली मनाने के लिए घर पहुंचा था। वह गढ़चिरौली में पढ़ाई कर रहा था। होली में स्कूल की छुट्टी होने के कारण वह 5 दिन से गांव में ही ठहरा हुआ था। होली पर्व के दूसरे दिन गुरुवार को जब वह गांव से बाहर घूमने निकला तो उस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और जंगल ले जाकर उसे गोली मार दी। वारदात के बाद शव को नक्सलियों ने गांव के बाहर फेंक दिया। 

बताया जा रहा है कि टीसीओसी के दौरान नक्सली बेहद आक्रमक होकर हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। छात्र की हत्या से पुलिस की अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बंदोबस्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि छात्र का कभी भी पुलिस से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क नहीं रहा है। नारगुंडा क्षेत्र में नक्सलियों के इस घटना से दहशत व्याप्त है।  पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news