राजनांदगांव

15 को विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगे भाजपाई
12-Mar-2023 12:49 PM
15 को विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगे भाजपाई

  विस घेराव के लिए बनी रणनीति   
राजनांदगांव, 12 मार्च। भाजपा की शनिवार को विधानसभा स्तरीय बैठक भाजपा कार्यालय में दोपहर 12 बजे को विधानसभा प्रभारी बालमुकुंद देवांगन एवं सांसद संतोष पांडे के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में 15 मार्च को मोर आवास मोर अधिकार से वंचित हितग्राहियों को साथ लेकर, भूपेश सरकार के वादाखिलाफी े खिलाफ  रायपुर विधानसभा घेरने की योजना के साथ-साथ आगामी 17 से 27 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान पर रणनीति बनाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में सांसद संतोष पांडे ने कहा कि भूपेश सरकार ने 4 वर्षों में केंद्र सरकार की गरीबों को पक्का आवास देने की योजना को लटकाए रखा, अब आज जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो अप्रैल में सर्वे कर विचार करेंगे, ऐसा भूपेश सरकार कह रही है, परंतु सभी जानते हैं कि जब आवास की सूची तैयार है, केवल राज्यांश देने का मामला है, परंतु भूपेश सरकार टालमटोल कर चुनाव आचार संहिता का इंतजार कर रही है और गरीबों को अपने आवास से वंचित रखना चाहती है। जबकि भाजपा शुरू से ही आवास के लाभार्थियों के हक की लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश के लाखों हितग्राहियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता 15 मार्च को विधानसभा घेराव करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपना त्यागपत्र देते समय जो पत्र प्रेषित किया, उसमें यही लिखा कि हमारे अनुरूप गरीबों को आवास नहीं मिलने के कारण वे त्यागपत्र दे रहे हैं। यह सरकार की विफलता है, इसलिए आने वाले चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर प्रहार करना होगा।

संगठन प्रभारी बालमुकुंद देवांगन ने भी विधानसभा घेराव के लिए भारी संख्या में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इस हेतु दिशा निर्देशन दिया एवं बूथ स्तर की इकाई को मजबूत करने की कार योजना भी बनाई। उन्होंने कहा कि संगठन की पूरी संरचना बनी हुई है। मंडल को सशक्त बनाने कार्यकर्ताओं को अपनी ओर से पहल करनी होगी सभी बूथों में 17 से 27 मार्च तक अल्पकालीन कार्यकर्ता बूथ में जाएंगे कार्य विस्तार योजना के माध्यम से सभी कार्यों को नीचे तक ले जाना है। 15 मार्च को विधानसभा घेराव के बाद सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जुट जाएंगे। बैठक को जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल एवं राजेंद्र गोलछा ने भी संबोधित किया।

बैठक में संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, राजेंद्र गोलछा, रविंद्र वैष्णव,  नीलू शर्मा,  किशुन यदु, तरुण लहरवानी,  अतुल रायजादा,  ऋषिदेव चौधरी,  इरफान खान,  रविंद्र सिंह, आलोक श्रोती, आकाश चोपड़ा,  समीर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में तीनों मंडलों के कार्यकर्ता एवंं जिला भाजपा के पदाधिकारी,  पार्षदगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news