राजनांदगांव

योजना से श्रमिकों को मिलेगी सहायता
12-Mar-2023 3:53 PM
योजना से श्रमिकों को मिलेगी सहायता

राजनांदगांव, 12 मार्च। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना प्रारंभ की गई है। योजनांतर्गत 3 वर्ष से निरंतर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
जिसके अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को स्वयं के भूखंड पर शहरी 500 वर्गफीट एवं ग्रामीण में 1000 वर्गफीट क्षेत्रफल पर आवास निर्माण या नवीन आवास क्रय के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। हितग्राही को वित्तीय संस्था अथवा बैंक से लिए गए ऋण हेतु ब्याज की प्रतिपूर्ति के लिए वास्तविक ब्याज की राशि 50 हजार रुपए तक जो भी कम हो अनुवृत्ति के रूप में दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने हितग्राही स्वयं, श्रमेव जयते मोबाईल एप, ऑनलाईन विभागीय पोर्टल, श्रम कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news