राजनांदगांव

नगर निगम ने भारतीय खाद्य निगम को थमाई नोटिस
12-Mar-2023 3:54 PM
नगर निगम ने भारतीय खाद्य निगम को थमाई नोटिस

गोदाम के ट्रकों से सर्विस लेन बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस रोड में खाद्य गोदाम के लिए गाडियों की कतार लगे रहती है। जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम के भवन अधिकारी व कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक को मार्ग में उत्पन्न व्यवधान को रोकने पत्र प्रेषित किया है।

पत्र में लिखा गया है कि रायपुर नाका स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में खाद्य समाग्री लोडिंग/अनलोडिंग के लिए आवश्यकता से अधिक गाडियों को एक ही समय में बुलाने के कारण सडक़ जाम की स्थिति हो रही है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को राष्ट्रीय राज मार्ग सर्विस रोड में आवागमन असुविधा होती है और जनआक्रोश की स्थिति उत्पन्न होती है। पत्र में कहा गया है कि गाडी लोडिंग-अनलोडिंग के लिए समय प्रबंधन के तहत समय निर्धारित करते निश्चित संख्या में वाहनों का लोडिंग-अनलोडिंग के लिए परिसर में उपलब्ध पार्किंग व्यवस्था के अनुरूप टोकन जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस रोड में अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और दुर्घटना से बचा जा सके तथा नागरिकों को आवागमन में भी सुविधा हो सके। व्यवस्था नहीं सुधरने की स्थिति में नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में वेष्ठित धाराओं में विहित प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news