राजनांदगांव

घुमका शिविर में 174 का स्वास्थ्य परीक्षण
12-Mar-2023 4:03 PM
घुमका शिविर में 174 का स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल एवं कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम घुमका के हाईस्कूल परिसर में दिव्यांग एवं वृद्धजन हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य, हकदारी एवं आजीविका आवश्यकता मैपिंग शिविर का आयोजन किया गया।

कलेक्टर डोमन सिंह ने ग्राम गोपालपुर निवासी दिव्यांग यशवंत तिवारी तथा लायक खान को ट्राईसाईकिल के लिए मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित होने वाले जन-चौपाल में पहुंचने कहा। उन्होंने ग्राम जोरातराई निवासी विजय साहू को दोनों कान से सुनाई नहीं देने के कारण ईलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल रायपुर भेजने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास परियोजना के तहत आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में दूरस्थ अंचल के ग्रामीण ईलाज के लिए पहुंचे।

शिविर का उद्देश्य दिव्यांग एवं वृद्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित एवं जागरूक करना है। योजना अंतर्गत शिविर में एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं लाईवलीहुड कॉलेज द्वारा समग्र रूप से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आस पास के 30-35 ग्राम पंचायतों से 518 हितग्राही उपस्थित हुए। इनमें से 20 हितग्राही को कान की मशीन, वाकिंग स्टिक एवं वॉकर, 60 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं 109 दिव्यांगजनों का पंजीयन भी किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 174 से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 62 हितग्राहियों का नेत्र जांच, 70 लोगों को कान से कम सुनाई देने का परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त 85 हितग्राही का हड्डी रोग परीक्षण तथा 15 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं 2 ग्राम संगठन को वीआरएफ फण्ड जारी किया गया। 230 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया, 25 हितग्राहियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से आजीविका गतिविधियों से जोडऩे हेतु व्याख्यान दिया गया। साथ ही लाईवलीहुड कालेज द्वारा हितग्राहियों को नि:शुल्क रोजगार मूलक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। कैम्प में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, कलेक्टर डोमन सिंह, जनपद सदस्य हंसा सिन्हा, सरपंच फुलवारी वर्मा द्वारा वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों का सम्मान किया गया। साथ ही कैम्प में डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत मनरेगा में कार्यरत 15 दिव्यांगजनों को विधायक श्री बघेल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नशापान के दुष्परिणाम के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि नशापान से कैंसर, उदर रोग, टीबी, हृदय रोग, नेत्रों के खराबी होने के साथ ही पागलपन जैसी व्याधि होती है। इसके साथ ही शारीरिक, मानसिक दुर्बलता तथा परिवार में कलह की स्थिति निर्मित होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news