दुर्ग

हेमचंद विवि वार्षिक परीक्षा, 5 दिनों में 22 परीक्षार्थी नकल करते पकड़ाए
18-Mar-2023 2:11 PM
हेमचंद विवि वार्षिक परीक्षा, 5 दिनों में 22 परीक्षार्थी नकल करते पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 मार्च। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की वार्षिक परीक्षा 2023 के स्नातक स्तर की बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीलिब आदि की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के प्रथम पांच दिवस में विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा के निर्देशानुसार गठित विवि के अधिकारियों की निरीक्षण टीम में 28 महाविद्यालयों का निरीक्षण किया।

इन निरीक्षण के दौरान दुर्ग में 3, बालोद में 4, बेमेतरा में 3, कबीरधाम में 10 तथा राजनांदगांव में 2 विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इनमें से कुछ विद्यार्थी मोबाईल लेकर परीक्षा कक्ष में बैठे थें। इन विद्यार्थियों का भी नकल प्रकरण बनाया गया। यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों ने अपने निरीक्षण के दौरान सभी महाविद्यालयों में परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की कड़ाई से जांच करने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों से आग्रह किया।

शासकीय पीजी कॉलेज, कबीरधाम के प्राचार्य, डॉ. बीएस चौहान से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने स्वयं तथा पांच प्राध्यापकों का उडऩदस्ता महाविद्यालय स्तर पर गठित किया है, जो प्रत्येक पाली में सघनता से प्रत्येक परीक्षार्थी का निरीक्षण करते है यही कारण है कि पिछले दो दिवसों में 10 नकल प्रकरण महाविद्यालय में दर्ज किये गये है। इनमें से 8 प्राइवेट परीक्षार्थी है।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि जांच दल के विवि के अधिकारियों में विभिन्न महाविद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जो कमियां पायी उनमें तत्काल सुधार के निर्देष कुलपति, डॉ. पल्टा ने संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को दिये। कुछ महाविद्यालयों में बैठक व्यवस्था पर निरीक्षण दल के अधिकारियों ने परिवर्तित करने तथा दो विद्यार्थियों के मध्य पर्याप्त दूरी बनाये रखने के निर्देश दिये। वहीं ग्रामीण अंचल के महाविद्यालयों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी आग्रह संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्यों से किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा में कुलपति के निर्देशानुसार विवि के सभी अधिकारी विवि परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सातों जिले के महाविद्यालयों का परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण दल में विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, क्रीडा संचालक, डॉ. दिनेश नामदेव, वित अधिकारी सुशील गजभिये, डीसीडीसी, डॉ. प्रीता लाल, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, राजेन्द्र कुमार चौहान सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी,  दिग्विजय कुमार शामिल है।

विवि के अधिकारियों द्वारा राजनांदगांव जिले के शासकीय महाविद्यालय, घूमका, शासकीय नेहरू महाविद्यालय, डोंगरगढ़, शासकीय महाविद्यालय, लाल बहादुर नगर, शासकीय महाविद्यालय, छुरिया, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव, शासकीय कमला देवी कन्या महाविद्यालय, राजनांदगांव, शासकीय महाविद्यालय, रामाटोला का निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों के दूसरे दल ने आज भिलाई, दुर्ग के श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, एम.जे कॉलेज, रूंगटा कॉलेज, घनश्याम आर्य कन्या महाविद्यालय, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई, सेठ आर.सी.एस कॉलेज, शासकीय महाविद्यालय, वैशालीनगर कॉलेज का विभिन्न पालियों में निरीक्षण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news