जशपुर

छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरू
01-Apr-2023 8:19 PM
छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 1 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दिन आज 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है।

इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशानिर्देश में जिले के सभी विकास खंड के गांव गांव जाकर सर्वेक्षण टीम जाकर सर्वे कार्य कर रही है।  इसके साथ ही पूरे जिले में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है।

कलेक्टर ने प्रगणक दलों को पूरी गंभीरता से त्रुटि रहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग, सर्वे की प्रक्रिया, मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।

सर्वेक्षण टीम ने जशपुर विकास खंड के गम्हरिया, घोलेंगे बगीचा विकास खंड के बूढाडांड मनोरा विकास खंड के करादरी फरसाबहार विकास खंड के सहसपुर कांसाबेल विकास खंड के नरियरडांड एवं अन्य जगहों में सर्वे कार्य गंभीरता से किया जा रहा है। सभी विकास खंड के एसडीएम टीम को निरंतर मार्गदर्शन भी दे रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news