जशपुर

मानव तस्करी के आरोप में फरार दंपत्ति एमपी से गिरफ्तार
24-Apr-2024 7:42 PM
मानव तस्करी के आरोप में फरार दंपत्ति एमपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 अप्रैल।
मानव तस्करी के आरोप में फरार पति-पत्नी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। दंपत्ति एक ही परिवार के तीनों बच्चों को अपने साथ बहला- फुसला कर ले गए थे। सरगना कोमल अहिरवार वर्ष 2021 में जशपुर जिले के मानव तस्करी के प्रकरण में जेल जा चुका है। पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।                

पुलिस के अनुसार प्रार्थी 65 वर्षीय ने  18 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाती के 2 नाबालिग बालिका एवं 1 नाबालिग बालक 12 अप्रैल से घर से गायब थे, उक्त तीनों नाबालिग बच्चों को बीते दिवस पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। 

पुलिस जॉंच विवेचना में उनके निकट रिश्तेदार एक महिला द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त तीनों बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ घर में बिना किसी को बताये ले जाना पाया गया एवं दोनों बच्चियों को शादी करा दूंगी कहकर बालक सहित अपने सहेली नीलू उर्फ ठुनी उर्फ निर्मला नायक को सौंप दी थी। निकट रिश्तेदार ने बच्चियों की शादी कराने के लिये 03 लाख में सौदा कर ली थी जिसका एडवांस वह 20 हजार ले चुकी थी, 10 हजार खर्च हो गये एवं शेष नगदी 10 हजार नगद, स्कूटी वाहन एवं 01 मोबाईल को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा निकट रिश्तेदार  35 वर्षीय महिला  को धारा 363, 365, 366(क), 368, 120(बी), 370 भा.द.सं. के अंतर्गत 20 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।         
                       
प्रकरण के अन्य फरार अभियुक्त की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस टीम छतरपुर (मध्य प्रदेश) भेजा गया था, टीम की लगातार मानीटरिंग की जा रही थी। प्रकरण की आरोपिया निकट रिश्तेदार के गिरफ्तार होने की भनक लगने पर सहआरोपिया नीलू उर्फ ठुनी उर्फ निर्मला नायक एवं उसका पति कोमल अहिरवार दोनों जो कि छतरपुर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं वे अपना ठिकाना छोडक़र फरार हो गये। 

पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मद्द से उनका ग्वालियर तक पीछा किया गया एवं मिलने पर उन्हें अभिरक्षा में लेकर वापस जशपुर आये। दोनों आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वे बताये कि प्रकरण के नाबालिग बालिकाओं एवं बालक को उनके निकट रिश्तेदार के द्वारा बहला-फुसलाकर लाकर इन्हें सौंप दिया था, बालिकाओं को किसी अमीर व्यक्ति से शादी कराने पर उनका 03 लाख रू. में आपस में सौदा तय हुआ था एवं कुछ पैसा एडवांस में देना बताये एवं उक्त बच्चों को अपने कब्जे में छतरपुर (मध्य प्रदेश) में रखना स्वीकार किये। मेमोरंडम कथनानुसार अभियुक्तों से बच्चों को ले जाने में प्रयुक्त ट्रेन टिकट, मोबाईल सेट इत्यादि जब्त किया गया है। अभियुक्तगण कोमल अहिरवार (32)व नीलू उर्फ ठुनी उर्फ निर्मला नायक (30) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें विधिवत 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कोमल अहिरवार वर्ष 2021 में जशपुर जिले के ही मानव तस्करी के आरोप में पूर्व में जेल जा चुका है।   

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि कोमल अहिरवार एवं उसकी पत्नी अत्यंत शातिर अपराधी हैं, इनका पूर्व का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, मध्य प्रदेश पुलिस से जानकारी एकत्रित की जा रही है, मामले में और खुलासे होने की संभावनाएं हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news