जशपुर

सीएम साय 1 मई को पंडरापाठ में चुनावी सभा लेंगे
29-Apr-2024 2:48 PM
सीएम साय 1 मई को पंडरापाठ में चुनावी सभा लेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 अप्रैल
। एक मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जशपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडरापाठ में चुनावी सभा लेंगे। मुख्यमंत्री की इस सभा की तैयारी के सिलसिले में भाजपा के बिलासपुर संभाग के कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने सन्ना और सोनक्यारी मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। 

बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 1 मई को पंडरापाठ पहुंच रहे है। यहां वे एक चुनाव सभा में शामिल होंगे। इस चुनावी सभा को ऐतेहासिक बनाने के लिए,कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए राय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर के माटीपुत्र है। वे पंडरापाठ की धरती में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंच हैं। इसलिए जशपुर के इस लाल का ऐेतेहासिक स्वागत करना हम सबका दायित्व है। 

उन्होंने कहा कि चार माह के छोटे से कार्यकाल में मुख्यमंत्री साय ने किये गए वादों एवं मोदी की गारंटी पूरा करने के साथ ही जशपुर जिले को कृषि महाविद्यालय,पांच नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सौगात दे चुके हैं। बीते चार माह के दौरान, पांच एंबुलेंस, 7 मुक्तांजली वाहन का सौगात दे चुके हैं। विष्णुदेव साय सरकार के ये कार्य तो अभी ट्रेलर मात्र है। आने वाले साढ़े 4 साल में जशपुर जिला, छत्तीसगढ़ के अग्रणी शहरों में शामिल होगा। जशपुर के विकास को नई उंचाई पर ले जाने वाले जशपुर के इस बेटे का यह सभा ऐतेहासिक होना चाहिए।
उन्होंने इस चुनावी सभा में अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने और सभा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने पर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। पदाधिकारियों ने कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतेहासिक होगा। बैठक को विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने बैठक में उपस्थित सभी शक्तिकेन्द्र के प्रभारी एवं बूथ के अध्यक्षों से पूर्व में दिए गए कार्यों की समीक्षा की और आगे किये जाने कार्यों को विस्तार से बताया। बैठक को जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने भी संबोधित किया।

उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फैजान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, सन्ना मण्डल अध्यक्ष मंगल राम, रौतिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश साय, रामस्वरूप यादव, शिव शंकर गुप्ता, हरिशंकर यादव, नसरुल्लाह सिद्दीकी, प्रभाकर यादव, जुगनू यादव, बलवंत गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, रामवृक्ष भगत, रामनारायण यादव, जितेंद्र ताम्रकर, त्रिवेणी यादव, सुषमा सिंह, सोहन राम, नरेंद्र लकड़ा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news