जशपुर

महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा
03-Apr-2023 8:10 PM
महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा

अस्पताल में मरीजों कों फल वितरण किया 

 बच्चों ने दिया स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 3 अप्रैल।
भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर जशपुर जैन समाज के माध्यम से जनसेवा ही प्रभु सेवा चरितार्थ करते हुए युवा मंडल के अध्यक्ष वरुण जैन, आनंद जैन, रासु जैन, साकेत जैन, राजेश जैन, कुमुद जैन, नूतन जैन, रिद्धि जैन, प्रतीक सम्मयक जैन के साथ समस्त युवा सदस्यों के साथ एवं समाज के समस्त महिला-पुरुषों बच्चों ने राजा  देव शरण जिला स्वास्थ केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल, दूध, बिस्किट प्रदाय कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की। 

साथ ही जैन मंदिर स्थल पर सार्वजनिक रूप से पूर्ण पोषण सात्विक भोजन  भंडारा का आयोजन  भी जैन आनुयायी द्वारा किया गया। दिगंबर जैन समाज जशपुर के अध्यक्ष भागचंद जैन की अध्यक्षता में समाज के प्रवीण काला, दिलीप जैन, संजय पाटोदी, विकास जैन, मंटू जैन, हुमेश जैन, समस्त जैन समाज में जनसेवा से जुड़े हुए विभिन्न कार्यों का पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से  सेवा भाव रख जनसेवा की गई। 

जशपुर दिगंबर जैन समाज के समस्त पदाधिकारियों समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, युवाओं महिलाओ बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में शांति पूर्वक मंदिर स्थल से बस स्टैंड, बालासाहेब देशपांडे उद्यान, बालाजी मंदिर महाराजा चौक, सन्ना चौक, करवला चौक से मंदिर प्रांगण तक रजत रथ पर विराजमान तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकालकर संपूर्ण विश्व को त्याग अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को प्रसारित किया। 

जैन सामुदायिक के बच्चों नैतिक जैन, नव्याश, देवांश, गर्भित  सम्यक, श्रयन्स, तानिश ने झांकी के माध्यम से पर्यावरण संतुलन वृक्षारोपण जल संरक्षण जल संवर्धन के साथ स्वच्छता का संदेश दिया स्वच्छता के दुष्परिणाम वृक्षारोपण के लाभ दूषित पर्यावरण के मानव जीवन पर पडऩे वाले दुष्परिणामों को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नाटक के माध्यम से संदेश दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news