जशपुर

विद्युत सब स्टेशन का विधायक ने किया उद्घाटन
06-Apr-2023 8:54 PM
विद्युत सब स्टेशन का विधायक ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 अप्रैल। दुलादुला विकासखंड के करडेगा गाँव में तीन महीने पहले विद्युत सब स्टेशन का संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज ने भूमिपूजन किया और समय सीमा में विद्युत सब स्टेशन का काम पूरा हुआ। आज उन्होंने इस विद्युत सब स्टेशन का उदघाटन कर जनता को सौगात सुपुर्द कर दी।

 संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने जनता की हर समस्या का निदान के लिए हमेशा तात्पर्य रहते है, और बहुत सक्रियता से काम करते हुए जनता के विश्वास पर खरे उतर रहे है। विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या हो, बिजली की समस्या हो या सडक़ की समस्या हो हर क्षेत्र में विधायक लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान करते है।

विधानसभा के दूरस्थ ग्राम करड़ेगा में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना से क्षेत्रवासियों को अब बिजली समस्या के निदान के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर जाना नहीं पड़ेगा करडेगा में जेई ऑफिस और विद्युत वितरण केन्द्र की स्थापना से उनकी बिजली की समस्या दूर हो गईं है। करडेगा विद्युत वितरण केंद्र से लगभग 35 गाँव के लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

विदित हो कि संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक यूडी मिंज की पहल सीएम भूपेश बघेल ने क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए  जूनियर इंजीनियर कार्यालय एवं विद्युत वितरण केंद्र स्थापित होने से दुलदुला क्षेत्र के लगभग 35 गाँव के 12 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अब पतराटोली विद्युत केंद्र का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा, उन्हें करड़ेगा  जेई ऑफिस और नए विद्युत वितरण केन्द्र में अपनी समस्या का समाधान मिल जायेगा।

   इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कहा कि मैंने ग्रामीणों की समस्या मुख्यमंत्री भूपेश के पास रखा था, तत्काल उन्होंने यहां वितरण केन्द्र खोलने और जेई ऑफिस की स्वीकृति दे दी, इसका शुभारंम 15 दिसम्बर को किया गया और आज इसे जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। यहाँ डिस्ट्रीब्यूसन सेंटर और जेई कार्यालय के खुल जाने से आप सभी ग्रामीण उपभोक्ताओं को समस्या दूर होगी।

उन्होंने कहा कि आप लोग 2018 में मुझे चुना और विधायक बनाया मेरी मंशा है कि क्षेत्र के विकास निरंतर करता रहूँ। उन्होंने कहा कि बिजली बिल की त्रुटि से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी, बिजली रीडिंग नियमित होगी, कोई भी गरीब परिवार सरकार की योजना से वंचित नहीं रहेगा।

सरकार की योजना  बिजली बिल हाफ जिसका  लाभ सबको मिल रहा है उन्होंने ग्रामीणों से कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र है। उन्होंने किसानों की समस्या से अवगत है। उन्होंने धान का रेट बढ़ाया है आने वाले समय में आपलोग फिर से हमें मौका देंगे तो 3 हजार रूपये क्विंटल धान खरीदी जायेगी। मुख्यमंत्री की एक महत्वपूर्ण योजना है राशन कार्ड के माध्यम से 5 लाख का मुफ्त इलाज एवं बड़े बीमारी के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ योजना के तहत 20 लाख तक के इलाज की सुविधा है।

उन्होंने बताया कि अब तक हमारे क्षेत्र में 3 हजार से अधिक मरीज इसका लाभ ले चुके है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा की वितरण केन्द्र खुल जाने से क्षेत्रवासियों को अतिरिक्त खर्च कर कुनकुरी दुलदुला पतराटोली नहीँ जाना नहीं पड़ेगा बिजली सम्बन्धित सभी समस्या का यंहा से निवारण होगा पूर्व की सरकार ने क्षेत्र की समस्या को हमेशा से नजर अन्दाज किया है। क्षेत्र की समस्या को कभी समझा नहीं आज यहां विधायक यू डी मिंज की पहल से, बिजली वितरण केन्द्र का शुभारम्भ हुआ। पूर्व विधायक को भीड़ की आवश्यकता होती थी वर्तमान विधायक को भीड़ की आवश्यकता नहीं स्वयं  गाँव गली मोहल्लों में जाकर जनता की समस्याओं का निदान करते है।

इस अवसर पर जनपद ब्लाक अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं पंच, कांग्रेस पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news