सरगुजा

बिना इंजीनियर के सरपंच करा रहा सीसी सडक़ का निर्माण, बनते ही आई दरार
08-Apr-2023 9:51 PM
बिना इंजीनियर के सरपंच करा रहा सीसी सडक़ का निर्माण, बनते ही आई दरार

सडक़ निर्माण में खामियां होंगी तो जांच की जाएगी-जिपं सीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अप्रैल। सरपंच के द्वारा सडक़ निर्माण कराने का मामला सामने आया है और पूरी सडक़ बनने से पहले ही सडक़ में दरार आ गई है।

 सरगुजा जिले के ग्राम बड़ा दमाली के पाकजाम में लाखों रुपए की लागत से सीसी सडक़ का निर्माण होने से पहले ही सडक़ों पर दरारें आ रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस सडक़ का निर्माण बिना मापदंड के अनुसार किया जा रहा है। वे घटिया निर्माण का विरोध तो कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सरपंच जयनंदन लकड़ा से सवाल किया तो उन्होंने माना कि मापदंड के अनुसार निर्माण कार्य किया तो नहीं जा रहा है, लेकिन हमारे क्षेत्र में इसी प्रकार से निर्माण कार्य किया जाता है बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इस मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से जानकारी मिली है, उसकी जांच करवाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कहा कि किसी भी निर्माण कार्य के लिए इंजीनियर सहित अधिकारियों की मॉनिटरिंग होती रहती है, अगर सडक़ निर्माण में खामियां होंगी तो उसकी जांच की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news