सरगुजा

एनएसयूआई ने मनाया 53वां स्थापना दिवस
09-Apr-2023 10:24 PM
एनएसयूआई ने मनाया 53वां स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,9 अप्रैल।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने एनएसयूआई के 53वें स्थापना दिवस पर सभी छात्रों युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनएसयूआई की स्थापना स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने 9 अप्रैल 1971 को जिस सोच के साथ की थी, आज उसी के अनुरूप है। संगठन आज चल रहा है, छात्रों के हित में एवं उनके हक के लिए लगातार शासन प्रशासन से लड़ कर उनके हक दिलवाने का काम करती है। 

आगे कहा कि यह संगठन छात्रों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करने के साथ उनके शिक्षा में कोई दिक्कत न होवे, इसका भी पूरा खयाल रखने का कार्य करते हंै। आज स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राजीव भवन में संगठन का झंडा फहराने के बाद छात्रों को कॉपी पैन बांटा एवं उनसे संगठन के बारे में चर्चा किया एवं संगठन के कार्य  उसके अनुरूप करने का संकल्प लिया।

हिमांशु ने कहा कि एनएसयूआई ने कोरोना काल के समय चाहे वो जरूरतमंदों को खाना पहुंचने की बात हो या छात्रों को मुफ्त में पुस्तक दिलवाने हर संकट में ये संगठन साथ देने वाला है। कार्यक्रम में आशीष जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, गौतम गुप्ता, अभिषेक, अंकित, ऋषभ, आयुष, प्रमोद जायसवाल, प्रियांशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news