सरगुजा

सरगुजा, बलरामपुर एवं सूरजपुर जिले में बंद का रहा व्यापक असर
10-Apr-2023 2:27 PM
सरगुजा, बलरामपुर एवं सूरजपुर  जिले में बंद का रहा व्यापक असर

लोगों ने स्वस्फूर्त दुकानें बंद कर दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 अप्रैल। बेमेतरा जिले में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा भुवनेश्वर साहू की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर सरगुजा संभाग में इसका व्यापक असर देखा गया। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सुबह से ही व्यापारी वर्ग ने स्वस्फूर्त दुकाने बंद रखा इसके अलावा सरगुजा के लखनपुर, उदयपुर, सीतापुर, लुन्द्रा, मैनपाट, बतौली विकासखंड में भी दुकाने बंद रही।

सरगुजा के अलावा बलरामपुर-रामानुजगंज एवं सूरजपुर जिला में भी व्यापारियों ने स्वस्फूर्त दुकाने बंद रखी। यहां भी हिंदू संगठन ने सुबह से जुलूस निकाल दुकान बंद कराने एवं हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के बंद को समर्थन भाजपा ने भी दिया। जुलूस में हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी दिखे, उन्होंने बंद को सफल बनाने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वहीं बंद का असर स्कूल,कॉलेजों में भी देखा गया।कई शैक्षणिक संस्थाएं बंद रही। हिंदू धर्मावलंबियों एवं सभी समुदाय के व्यापारियों ने सहयोग देकर बंद को सफल बनाया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में विगत कुछ महीनों में हिंदुओं की नृशंस हत्या की गई है, और कई घटनाएं घटित हुई हैं। जिससे हिंदु अपने आप को डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। बंद के दौरान जय श्री राम,भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news