सरगुजा

नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मियों का तीन दिनी धरना शुरू
10-Apr-2023 7:56 PM
नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मियों का तीन दिनी धरना शुरू

  समायोजन एवं नियमितीकरण के लिए कर रहे प्रदर्शन, काम प्रभावित  

अम्बिकापुर,10 अप्रैल। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों का तीन दिवसीय धरना सोमवार से प्रारंभ हो गया है। प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और समायोजन करते हुए नियमितीकरण कर 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी है।

 इधर, कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अंबिकापुर नगर निगम सहित सरगुजा जिले के निकायों में कामकाज प्रभावित हो रहा है।

राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज से प्रदेश भर के सभी नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा तीन दिवसीय धरना दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ में प्रदेश के 172 नगरीय निकायों में कार्यरत 25,000 प्लेसमेंट कर्मचारियों का संगठन है। 

धरना प्रदर्शन कर रहे प्लेसमेंट कर्मचारियों का कहना था कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। कांग्रेस के जनघोषणा में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छंटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने के वादे का उल्लेख करते हुए महासंघ ने कहा कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री ने भी आगामी वर्ष को कर्मचारियों का होने की घोषणा की थी, परन्तु उनकी घोषणा अनुरूप कुछ भी नहीं हुआ।

निकाय क्षेत्र के अति आवश्यक सेवाओं व कोरोना के दौरान फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में काम करने के बाद भी सरकार द्वारा नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने हेतु किसी भी प्रकार की पहल अब तक नहीं करने पर प्लेसमेंट कर्मचारियों व उनके परिवार में काफी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है।

महासंघ ने सरकार के सामने अपनी तीन सूत्रीय मांगे रखी हैं, जिनमें समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट / ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को समायोजन करने, निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित कर 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान करने एवं किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न करने की मांग शामिल हंै।

अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज से निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने निगम के डाटा सेंटर के सामने धरना देना प्रारंभ किया है। बारह अप्रैल तक चलने वाले धरने के अंतिम दिन संगठन द्वारा रैली भी निकाली जाएगी। आज के धरने में काफी संख्या में प्लेसमेंट कर्मचारी शामिल हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news