बलौदा बाजार

शराब का झगड़ा पहुंचा थाना, मैनेजर की रिपोर्ट पर 8 गिरफ्तार
15-Apr-2023 7:29 PM
शराब का झगड़ा पहुंचा थाना, मैनेजर की रिपोर्ट पर 8 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 अप्रैल। जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सचिन्द्र चौबे, एसडीओपी सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार धारा 147, 452, 294, 323, 506, 456 व धारा 457,380 के आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलिज के अनुसार प्रार्थी अनिल सिंह साकिन कालोनी जे- 4 दिनांक 13.04.23 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आबकारी विभाग बलौदाबाजार में कैश कलेक्शन विभाग में कृष्णायन कालोनी जे-4 आफिस में मैं मैनेजर के पद पर पदस्थ हूं। बलौदाबाजार जिले के सभी शराब भट्टियों का कैश कलेक्शन होकर आफिस में जमा होता है, तथा दूसरे दिन बैंक में जमा किय जाता है ग्राउण्ड फ्लोर में आफिस है जिसमें एक रूम में कैश का चार लॉकर है, जिसमें कलेक्शन का रकम रखा जाता है तथा एक रूम में कैश काउंटिग का काम होता है, 13 अप्रैल को रात्रि 11.15 बजे मैं रूम के अन्दर में था तभी गनमैन पुष्पराज यादव आकर बताया कि खान शराब भट्टी का सुपरवाईजर झाला राम साहू आये तो ठीक है, आने दो बोलने पर गनमेन द्वारा गेट खोलने पर झालाराम साहू के आथ इंद्रजित यदु , गोपाल यदु विकाश यदु, मानसिंग यदु ,लोकेश टण्डन ,चैतराम यदु दिनेश यदु  व अन्य उनके साथी गनमेन पुष्पराज यादव को धक्का देते हुए एक राय होकर जबरन आफिस के अन्दर घुसकर आबकारी विभाग के एडीओ रति पाठक सर के नाम से गाली-गलौच करने लगे, जिसे हमारे अधिकारी है गाली मत दो कहने पर मेरे साथ मां बहन की अश्लील गाली-गलौच करते हुए जाने से मारने की धमकी देकर सभी लोग हाथ मुक्का लात से मारपीट किये कि रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news